प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में हितग्राहियों को दी गई सहायता

0

भोपाल- (ईपत्रकार.कॉम) |प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आज सम्पन्न ऋण वितरण कार्यक्रम में स्थानीय मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, सहकारिता राज्यमंत्री श्री विश्वास सारंग, सांसद श्री आलोक संजर तथा भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओम यादव ने उपस्थित हितग्राहियों को सहायता राशि के प्रतीक स्वरूप चैक प्रदान किए।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत इलाहाबाद बैंक द्वारा स्वीकृत प्रकरण में श्री विजय साहू व मोहिनी सिंह सोलंकी को सहायता राशि के प्रतीक स्वरूप चैक प्रदान किए। इसी तरह आंध्रा बैंक की ओर से श्रीमती चारण जुनेजा व मोबासिर खान, एक्सिस बैंक की ओर से श्री सोमेश जैन व बसंत अहिरवार, बैंक ऑफ बड़ोदा की ओर से सुश्री रजनी माली व मुकेश जैन, बैंक आफ इंडिया की ओर से अंजली बावने, अवंती भटकर एवं हेमंत भास्कर, बैंक आफ महाराष्ट्र की ओर से दीप कुमार व तसलीम, केनरा बैंक की ओर से लक्ष्मी विश्वकर्मा व ऊधम सिंह, सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया की ओर से रिंकू गुप्ता व मोनिका शर्मा, सेन्ट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की ओर से डॉ. नीलिमा मिश्रा व माया मेहरा, कारपोरेशन बैंक की ओर से बलवीर सिंह व प्रीति राम टेके, देना बैंक की ओर से हिमांशु चंदनानी व भावना श्रीवास्तव, पंजाब एंड सिंध बैंक की ओर से दीप शिखा साहू व राकेश कुमार को सहायता राशि के प्रतीक स्वरूप चैक प्रदान किए।

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से अमित खटीक व भवानी सिंह, स्टेट बैंक आफ इंडिया की ओर से नितिन राय व नमिता श्रीवास्तव, सिंडीकेट बैंक की ओर से आशीष गुप्ता व सुश्री दीपा, यूनियन बैंक की ओर से विनिता मिलमिले व कैलाश मीणा, यूनियन बैंक आफ इंडिया से भूषण पांडे व सूरज रघुवंशी, विजया बैंक की ओर से अंकुश कुमार व रामकुमार, एचडीएफसी बैंक की ओर से मोहम्मद नसीम खान, विनायक व कंचन, आईसीआईसीआई बैंक की ओर से फिरोजा बी व राजूबाई वर्मा, आईडीबीआई बैंक की ओर से श्रीराम साहू व राजीव पचौरी, इंडियन बैंक की ओर से राजकुमार उईके व अनिता जैन, इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से कुशल सिधवानी व विनिता महेश्‍वरी, ओरियंटल बैंक आफ कार्मस की ओर से रईसा बानो, पूजा वर्मा व नेमीचंद को सहायता राशि के प्रतीक स्वरूप चैक प्रदान किए।

इन्हें दी गई बीमा सहायता
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना के दौरान मृत्यु होने पर पीड़ित परिवार को दो लाख रूपये की बीमा सहायता दी जाती है। कार्यक्रम में इस योजना के तहत न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी द्वारा श्री सलमान खान को दो लाख रूपये का चैक प्रदान किया गया। इसी तरह भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से श्रीमती रूकमणी को, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा प्रिया रघुवंशी व मोहिनी अलूने को दो दो लाख रूपये की बीमा सहायता के चैक अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।

स्व-सहायता समूहों को भी वितरित किये गये चैक
कार्यक्रम के दौरान दीनदयाल अंत्योदय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूहों को भी चैक प्रदान किए गए, इनमें गणेश स्व-सहायता समूह, मीरा स्व-सहायता समूह, समीना स्व-सहायता समूह, सिद्धी विनायक स्व-सहायता समूह, शामिल हैं। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक श्री डी.पी.शर्मा ने किया। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न बैंकों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया तथा विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत कुल 101 ई-रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम स्थल से रवाना किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here