फेसबुक की कमाई जान उड़ जाएंगे होश, रोजाना इतनी देर ऑनलाइन रहते हैं लोग

0

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के मुनाफे में उपयोक्ताओं की संख्या बढऩे के बीच भारी बढ़ौेतरी हुई। सोशल नेटवर्किंग साइट का मुनाफा जनवरी-मार्च की पहली तिमाही में तिगुना बढ़कर 1.5 अरब डालर हो गया। इस अवधि में कंपनी की आय बढ़कर 5.4 अरब डालर हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 3.5 अरब डालर थी।

फेसबुक के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि दुनि‍या भर में लोग रोजाना एवरेज 50 मि‍नट फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर पर बीता रहे हैं।

इसके साथ ही जुकरबर्ग ने कहा कि‍ हमारे लिए इस साल की शरूआत जोरदार रही। फेसबुक का मासिक स्तर पर सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या पिछले साल के मुकाबले 15 प्रतिशत बढ़कर 1.65 अरब हो गई। साथ ही मोबाइल का उपयोग करने वालों की तादाद बढऩे से रोजाना फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 16 प्रतिशत बढ़कर 1.09 अरब डालर हो गई।

फेसबुक विज्ञापन से आय बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया में अपनी प्रभावशाली स्थिति का उपयोग कर रहा है क्योंकि कंपनी लाइव वीडियो जैसी सेवाओं के जरिए ज्यादा लोगों को जोड़ रही है।

Previous articleमेथी के बीजों का काढ़ा बहुत लाभदायक है
Next articleमाल्या का UK छोड़ने का मूड नहीं, कहा- मेरी गिरफ्तारी से पैसे नहीं मिलने वाले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here