बंगलुरु में राहुल गांधी आज इंदिरा कैंटीन करेंगे लॉन्च

0

कर्नाटक को भूख से बचाने और श्रमिक वर्ग, गरीब प्रवासियों को सस्ती दरों पर भोजन मुहैया कराने के लिए आज इंदिरा कैंटीन की शुरू की जाएगी। बंगलुरु में इस योजना को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लॉन्च करेंगे। राज्य सरकार बुधवार से समूचे बंगलुरु में इंदिरा कैंटीन शुरू करेगी| इस योजना की लॉन्चिंग कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे|

उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में कहा, ‘मुझे यह घोषणा करने में खुशी हो रही है कि बुधवार से बेंगलुरु में इंदिरा कैंटीन खुलने जा रही है, जहां हर दिन शहर के श्रमिक और गरीब प्रवासी सस्ते में भोजन करेंगे|

बता दें कि शुरुआत में 101 कैंटीन हर दिन 5 रुपए में शाकाहारी टिफिन और 10 रुपए में दोपहर का खाना और इसी दाम में रात का खाना दिया जाएगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के पास ही वित्त मंत्रालय है और वो ‘अम्मा’ कैंटीन की तर्ज पर कैंटीन चलाने के लिए बजट में प्रावधान किया है।

Previous articleप्रदेश में पढ़ने से कोई नहीं है वंचित- लोक निर्माण मंत्री
Next articleअगर आप भी अकेलापन महसूस करते है तो अपनाए ये टिप्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here