बदलते मौसम में हो सकती यह परेशानियां, हो जाए सावधान!

0

सर्दियों के बाद अचानक आने वाली गर्मी से हर कोई परेशान हो जाता हैं। गर्मी में कड़ी धुप से लोगों को कई बिमारियों का सामना करना पड़ता हैं। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव मूत्राशय पर पड़ता हैं। गर्मी के कारण मूत्राशय नहीं आता और उसके लिए जोर लगाने पर पेशाब होती है। अगर आपको भी यह समस्या हैं तो हो जाए सावधान। हम आपको इसके लिए कुछ उपाय बता रहे हैं जिससे आपको रहत मिल सकेगी। एक भाग दूध व एक भाग ठंडा पानी मिलाकर फेंट लें, इसकी मात्रा 300 एमएल होनी चाहिए.

एक चम्मच चूर्ण फांककर यह फेंटा हुआ दूध पी लें. यह पहली खुराक हुई। दूसरी खुराक दोपहर में व तीसरी खुराक शाम को लें. दो दिन तक यह प्रयोग करने से पेशाब की जलन दूर होती है व मुँह के छाले व पित्त सुधरता है.

शीतकाल में दूध में कुनकुना पानी मिलाएँ. पेशाब में जलन होना आम समस्या है लेकिन बहुत से लोग इसे नजरअंदाज कर जाते हैं. कभी-कभी यह कुछ समय के लिये ही होती है और कभी यह महीनो तक चलती है. यह बीमारी महिलाओं और पुरुष दोनों को ही होती है. इस समस्या के कई कारण हो सकते हैं जैसे, मूत्र पथ संक्रमण, किडनी में पथरी या डीहाइड्रेशन .

Previous articlePM की तस्‍वीर इस्‍तेमाल करने पर Paytm और जियो को नोटिस
Next articleशशिकला के शपथग्रहण पर मंडरा रहा अनिश्चितता का बादल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here