बलूचिस्तान में PAK आर्मी की बर्बरता, बच्चों और औरतों को बंधक बनाया

0

पाकिस्तान सेना बलूचिस्तान के तरबत में मानवाधिकार का घोर उलंघन कर रही है. तरबत में पाकिस्तानी सेना ने मासूम बच्चों और औरतों को पांच दिनों से एक घर में बंधक बना रखा है.

बलूच नेताओं के ठिकानों पर बमबारी
बलूच नेशनल फ्रंट पाक सेना के इस कुकृत्य का विरोध कर रहा है. बलूचिस्तान के डेरा बुगती ज्ञानेंद्री और उजमन में पाकिस्तानी सेना का भयंकर हमला चल रहा है. पाकिस्तानी सेना द्वारा ज्ञानेंद्री जतरो रखो के नागरिक ठिकानों पर भारी बमबारी कर रही है.

बलोच महिलाएं पाकिस्तान के इस हमले का विरोध कर रही हैं. पाकिस्तानी सेना पूरे बलूचिस्तान में बलूचों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. कई बलूच नागरिकों को पाकिस्तानी सेना के द्वारा परेशान किया जा रहा और कईयों को पाकिस्तानी सेना ने घर से उठा रखा है.

बलोच एक्टिविस्ट शेर मोहम्मद बुगती का मानना है कि पाकिस्तानी सेना डेरा बुगती के सीमा वाले इलाके में नागरिकों पर हवाई आक्रमण कर रही है और लोग यहां-वहां शरण लिए हुए हैं

Previous articleदिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Next articleप्रदेश में निर्धनों के लिये 13 लाख आवास बनेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here