बिचौलियों से रहे सतर्क – कर्नल डे

0

सीहोर – (ईपत्रकार.कॉम) |पुलिस लाईन ग्राउण्ड सीहोर में 5 अक्टूबर से 13 अक्टूबर, 2017 तक आयोजित सेना भर्ती रैली में विभिन्न पदों के लिए नौ जिलों के प्रतिभागी सम्मिलित होंगे।

इस संबंध में भर्ती रैली प्रभारी कर्नल पीयूष डे ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी और कहा कि सेना में चयन सिर्फ सिर्फ उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर होता है। पूरी प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी है। अतः अभ्यर्थी बिचौलियों से सतर्क रहे।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सेना भर्ती रैली में सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक सामान्य ड्यूटी (अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए सैनिक नर्सिंग सहायक/ सैनिक नर्सिंग सहायक (वेटनरी), सैनिक लिपिक/क्लर्क/स्टोर कीपर) सैनिक तकनीकि/ सैनिक तकनीकि (एबिएसएन) सैनिक ट्रेडमैन 8वीं पास, सैनिक ट्रेडमैन 10वीं पास हेतु 17-1/2 से 21 वर्ष के युवकों की भर्ती की जाना है। सेना भर्ती में सीहोर सहित जिला विदिशा, हरदा, बैतूल, सीहोर, राजगढ़, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, रायसेन और भोपाल जिला शामिल होंगे। प्रत्येक कार्य दिवस में लगभग 5000 युवकों के सेना भर्ती रैली कार्यक्रम में सम्मिलित होने की संभावना हैं।

Previous articleस्वच्छता में हम सभी का योगदान महत्‍वपूर्ण है – विधायक
Next articleडॉ. एम.के.अग्रवाल ने किया एसडीएम कार्यालय हुजूर का निरीक्षण किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here