बीजाडांडी खंडस्तरीय कृषक संगोष्ठी, तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

0

मण्डला – (ईपत्रकार.कॉम) |विकासखंड बीजाडांडी के मंगल भवन में 22 सितम्बर. 2017 को खंडस्तरीय कृषक संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें 500 से अधिक किसानों ने भाग लिया। उप संचालक श्री आर.बी.साहू द्वारा कार्यक्रम का उद्देश्य विभागीय भावान्तर भुगतान योजना, प्रधानमंत्री स्वाईल हेल्थ कार्ड योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राज्य पोषित नलकूप खनन योजना की जानकारी दी गई। कृषि वैज्ञानिकों का किसानों से कृषि तकनीकी पर सीधी चर्चा की गई। इसके साथ ही श्री ज्ञानेंद्रसिंह सहायक संचालक उद्यानिकी द्वारा उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गई।

पशु पालन विभाग से संबंधित जानकारी विभागों के अधिकारियों द्वारा दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मा. सांसद मंडला द्वारा किसानों को शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुये किसानों को विभिन्न योजनाओं में भाग लेकर आय दोगुनी करने पर चर्चा की गई। यह भी कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2017 तक प्रदेश में किसान संगोष्ठी आयोजन करने का निर्णय लिया और इसको हम पूरा करेंगे। मान. सांसद महोदय द्वारा किसानों को जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री जी द्वारा किसानों के लिये फसल बीमा योजना लागू की गई। किसान भाई अधिक संख्या में अपनी फसलों का बीमा करावें, जिससे किसी प्रकार के फसल नुकसान की भरपाई हो सके।

किसान संगोष्ठी कार्यक्रम में श्री रामप्यारे कुलस्ते मा. विधायक निवास, श्री रतन ठाकुर जिला अध्यक्ष भाजपा, श्री पुसवा सिंह उद्दे जिला पंचायत सदस्य, श्री उमेश शुक्ला मा. जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा मंडला, श्री जाकीर हुसेन जी जिला मंत्री भाजपा., श्री टीकाराम यादव भाजपा, श्रीमति अमका गोठरिया अध्यक्ष जनपद पंचायत बीजाडांडी, श्रीमति हेमलता यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बीजाडांडी, श्रीमति अलका कुम्भरे सरपंच ग्राम पंचायत बीजाडांडी, श्री मिश्रीलाल यादव सभापति कृषि स्थाई समिति बीजाडांडी एव अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया।

Previous articleपेटलावद में ब्लास्ट पीड़ितो की सुनवाई की गई
Next articleभारत ने आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया, सीरीज में 3-0 से आगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here