बुजुर्ग, महिला एवं बच्चे सभी ने आनंद उत्सव में की सहभागिता

0

झाबुआ – ईपत्रकार.कॉम |जिले में 14 जनवरी से आनंद उत्सव का आगाज हो गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित आनंद उत्सव में गांव के बुजुर्ग, महिला एवं बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

ग्राम स्तर पर स्थानीय खेल कबड्डी, खो-खो, 100 एवं 200 मीटर की दौड, कुर्सी दौड़, भजन, गायन, इत्यादि प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। गॉव में आनंद उत्सव के समापन के बाद सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया।

महिलाओं एवं बुजुर्गो में हुई रस्साकशी
रामा ब्लाक की ग्राम पंचायत झिरी एवं उमरकोट में आयोजित आनंद उत्सव के दौरान महिलाओं एवं बुजुर्गो की रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बुजुर्गो, युवाओं एवं महिलाओं ने आयोजित आनंद उत्सव के दौरान प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर आनंद की अनुभूति की।

पेटलावद ब्लाक के ग्राम बेकल्दा में, थांदला ब्लाक के ग्राम पंचायत कलस्टर देवका, बालवासा एवं झारणी में आनंद उत्सव के दौरान बच्चों ने कबड्डी, खो-खो दौड़ जैसे स्थानीय खेल खेले। उत्सव के दौरान 100 एवं 200 मी. की दौड के साथ ही कुर्सी दौड का आयोजन किया गया।

Previous articleमतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे-कलेक्टर
Next articleएकात्म यात्रा समापन कार्यक्रम 22 जनवरी को ओंकारेश्वर में होगा