बेंगलुरू में जल्द शुरू होगा एपल के आई फोन का निर्माण

0

बेंगलुरू । विश्व की बड़ी कंपनियों में शुमार एपल जल्द ही अपनी ईकाई भारत में लगाएगी। कंपनी बेंगलुरु में अपनी निर्माण यूनिट स्थापित करेगी। जल्दी ही आई फोन व अन्य उत्पाद भारत में बनने शुरू हो जाएंगे। कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी करते हुए राज्य में एपल द्वारा ”प्रारंभिक निर्माण कार्य आरंभ करने के प्रस्ताव का स्वागत किया।

राज्य के सूचना तकनीक मंत्री प्रियंक खड़के के हस्ताक्षर वाली रिलीज में कहा गया है कि एपल बेंगलुरु में निर्माण शुरू करना चाहता है। उन्होंने कहा कि राज्य में आधुनिकतम तकनीक और सप्लाई चेन का विकास होगा, जो भारत के लिए विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए जरूरी है। इसमें हालांकि यह नहीं बताया गया कि एपल की यह ईकाई कब शुरू होगी लेकिन माना जा रहा है कि उत्पादन जून में शुरू हो सकता है।

दुनिया में भारत तीसरा देश होगा जहां आईफोन की असेंबलिंग की जाएगी। इस बात से यह साफ है कि दुनिया की दिग्गज कंपनी के लिए भारत अब कितना मायने रखता है। सरकार द्वारा जारी रिलीज में कहा गया कि राज्य के कई मंत्रियों और अधिकारियों ने एपल के कई आला अधिकारियों से मुलाकात की।

Previous articleजानें सगाई और शादी के बीच में संयम रखना क्‍यों है जरूरी
Next articleपाकिस्तान में और सर्जिकल स्ट्राइक संभव : राजनाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here