बेडरूम में कहां होना चाहिए कौन सा सामान

0

बेडरूम घर के सबसे खास हिस्सों में से एक माना जाता है। यही वह जगह से जहां पर कई तरह की पॉजिटिव और नेगेटिव एनर्जी रहती है। अगर इसे वास्तु के अनुसार न रखा जाए तो आप कई नेगेटिव एनर्जी का शिकार हो सकते हैं। जीवन में खुशहाली और उन्नती बनाए रखने के लिए ध्यान रखें

बेडरूम से जुड़े कुछ आसान वास्तु टिप्स-

1. वास्तु के अनुसार, एक अच्छी नींद के लिए सोते समय सिर पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए।
2. बेडरूम में पढ़ने और लिखने की जगह पूर्व या पश्चिम दिशा की ओर होनी चाहिए। जबकि पढ़ाई करते समय व्यक्ति का मुंह पूर्व दिशा में होना चाहिए।
3. बेडरूम में रखी ड्रेसिंग टेबल और कांच के लिए पूर्व या उत्तर दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है।
4. यहां अलमारी उत्तर पश्चिमी या दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए। बेडरूम में रखा टीवी, एयर कंडीशनर या किसी भी इलेक्ट्रिक के सामान को बेडरूम के दक्षिण-पूर्वी के कोने में रखना होना चाहिए।
5. बेडरूम में बना बाथरूम, कमरे के पश्चिम या उत्तर में होना चाहिए।
6. बेडरूम की दक्षिण पश्चिमी कोना कभी खाली नहीं रखा जाना चाहिए। इस कोने में कोई भी भारी सामान जैसे टेबल, कुर्सी रखा जा सकता है।
7. बेडरूम में रखी तिजोरी को दक्षिण दिशा में इस तरह रखना चाहिए, जिससे की खुलते समय उसका मुंह उत्तर की तरफ खुलना चाहिए| उत्तर दिशा का संबंध धन से माना जाता है।

Previous articleजियो ग्राहकों के लिए बुरी खबर, फ्री कॉलिंग हो सकती है खत्म
Next articleमेरे और सफाईकर्मी के काम में कोई अंतर नहीं है :सोनोवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here