बेडरूम में न करें राजनीति पर चर्चा वरना …..

0

बेडरूम घर में एक ऐसी जगह है जहां पर सारे दिन की थकान छूमंतर हो जाती है। आप आराम और सुकून की नींद लेते हैं लेकिन कई बार बेडरूम में पति-पत्नी के बीच किसी टॉपिक को लेकर इतनी चर्चा शुरू हो जाती है कि इससे अच्छा मूड भी खराब हो जाता है।

एक शोध में यह बात सामने आई है कि बेडरूम में राजनितिक चर्चा करने से आपके और आपके पार्टनर के बीच में रोमांटिक भावनाओं पर असर पड़ता है। ऐसा खास कर तब होता है जब दोनों के विचार एक-दूसरे से अलग हो। कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि राजनितिक विषय दो लोगों को अलग-अलग दिशा की ओर लेकर जा सकते हैं।

इस सर्वेक्षण से पता चला है कि औरतें पुरूषों की तुलना में पॉलिटिक्स में ज्यादा दिलचस्पी लेती हैं और खासकर 18 से 24 साल के बीच के लोग इस विषय पर बहुत ध्यान देते हैं और एक बार इस पर बात शुरू होने से यह चर्चा में बदल जाती है और इससे पति-पत्नी के बीच अलग सोच ऊभर कर सामने आ सकती है।

इस तरह अगर बैडरूम में पॉलिटिक्स पर चर्चा की जाएगी तो हो सकता है कि आप दोनों के विचार एक- दूसरे से न मिलें और इससे आपके पार्टनर को परेशानी हो। इससे बेहतर होगा कि कमरें में इस तरह के टॉपिक को न छेड़ा जाए।

Previous articleमां लक्ष्मी का वाहन उल्लू ऐसे बनाता है मालामाल
Next article17 फरवरी को हो सकती है नष्ट हमारी दुनिया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here