बेहद सस्ता 3G स्मार्टफोन ‘कार्बन A91 स्टॉर्म’ लॉन्च

0

स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी कार्बन मोबाइल्स ने एंट्री-लेवल सेगमेंट में नया ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम कार्बन A91 स्टॉर्म रखा है। जानें, क्या हैं इसके फीचर:

कार्बन A91 स्टॉर्म ड्यूलसिम स्मार्टफोन है, जिसमें दोनों रेग्युलर सिमकार्ड पड़ते हैं। यह ऐंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में 4 इंच का WVGA डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजॉलूशन 480 x 800 पिक्सल्स और पिक्सल डेन्सिटी 240ppi है।

इस स्मार्टफोन में 1.2 GHz के क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ 512 MB रैम लगी है। इसमें 2 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है। बैक कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लगी है।

 A91 स्टॉर्म की इंटरनल मेमरी 4 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह 3G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है। इसमें A91 स्टॉर्म में 2200 mAh लीथियम आयन बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि यह 8 घंटों का टॉकटाइम और 250 घंटों का स्टैंडबाइ टाइम दे सकती है।
 यह स्मार्टफोन काले, सफेद और नीले रंग के वैरियंट्स में उतारा गया है। इसकी कीमत कंपनी ने 2,899 रुपये रखी है। यह ऐमजॉइन इंडिया से खरीदा जा सकता है। इस फोन का मुकाबला कुछ दिन पहले लॉन्च हुए 2,999 रुपये के इंटेक्स ऐक्वा 3G प्रो Q से है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here