बैंक में जल्द ही लेन-देन में मदद करेगा रोबोर्ट

0

जल्द ही बैंको में रोज के लेन देन में रोबोर्ट मदद करेंगे। शुक्रवार शाम निजी क्षत्र का बैंक एचडीएफसी बैंकिंग क्षेत्र का पहला रोबोर्ट अपनी मुंबई स्थित कमला मिल शाखा में तैनात करेगा। दिल्ली सहित देश के 16 शहरों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस रोबोर्ट को लॉन्च किया जाएगा। अगले 6 महीने में बैंक की दिल्ली की किसी शाखा में इस तरह का रोबोर्ट देखने को मिल सकता है।

एचडीएफसी बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पूरी दुनिया में जापान व कुछ अन्य देशों में बैंकिंग क्षत्र में रोबोर्ट का प्रायोगिक तौर पर प्रयोग किया जा रहा है। देश में एचडीएफसी बैंक की ओर से बैंकिंग के क्षत्र में प्रयोग किया जा रहा रोबोर्ट सात अलग-अलग तरह की सेवाएं देगा। इसमें यदि किसी को एफडी करनी है तो ये रोबोर्ट ग्राहक को निर्धारित काउंटर पर पंहुचा देगा। यदि किसी को कोई स्लिप भरनी है तो उसमें ये मदद करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here