ब्रिटेन ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद को दिया बड़ा झटका,42 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त

0

1993 मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के मामले में मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी मिली है।अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ ब्रिटेन में बड़ा एक्शन लिया गया है| ब्रिटेन में दाऊद इब्राहिम की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली गई है|

एक ब्रिटिश अखबार ने दाऊद की संपत्ति जब्त होने का दावा किया है| यहां दाऊद के पास होटल और कई घर मौजूद हैं| जिनकी कीमत हजारों करोड़ है. जब्त की गई संपत्ति की कीमत 42 हजार करोड़ बताई जा रही है| ब्रिटेन के एक अखबार ने ये खबर लिखी है|जिसमें बताया गया है कि दाऊद इब्राहीम दुनिया का दूसरा सबसे अमीर क्रिमिनल है| इससे पहले यूएई मे करीब पंद्रह हजार करोड की प्रापर्टीज पर वहां की सरकार ने शिकंजा कसा था|

ब्रिटेन सरकार ने दाऊद की जो संपत्ति जब्त की है उमसें एक होटल और कई घर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि दाऊद ने ब्रिटेन में करीब 4000 करोड़ की संपत्ति जुटा ली थी जिसे जब्त किया है। भारत सरकार ने ब्रिटेन को सौंपे डॉजियर में दाऊद पर आर्थिक पाबंदियां लगाने की मांग की थी।

बता दें कि बीते महीने यूनाइटेड किंगडम की ओर से जारी अपडेटेड असेट्स फ्रीज लिस्ट में दाऊद के पाकिस्तान स्थित 3 ठिकानों और 21 उपनामों का भी जिक्र किया गया था। ब्रिटेन के वित्त मंत्रालय की ओर से जारी ‘फाइनैंशल सैंक्शंस टार्गेट्स इन द यूके’ नामक लिस्ट में माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान स्थित 3 पतों का जिक्र किया गया था। ब्रिटेन की लिस्ट के मुताबिक ‘कासकर दाऊद इब्राहिम’ के पाकिस्तान में तीन पते- हाऊस नं. 37, गली नंबर 30, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी, कराची, पाकिस्तान, नूराबाद, कराची, पाकिस्तान और वाइट हाउस, सऊदी मस्जिद के पास, क्लिफ्टन, कराची शामिल हैं। फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक दुनिया के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर्स में से एक दाऊद की कुल संपत्ति 6.7 अरब डॉलर की है। उसे दुनिया का दूसरा सबसे अमीर गैंगस्टर माना जाता है।

Previous articleराजस्‍व प्रकरणों के निराकरण सर्वोच्‍च प्राथमिकता के साथ किया जाना सुनिश्चित करें- कलेक्‍टर
Next articleकार्यक्रम में आने वालों के लिए आगमन, निर्गमन से लेकर बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था की जाए-मंत्री श्री सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here