ब्लैक डे के नाम पर पाकिस्तान में ड्रामा, हाफिज ने लाहौर से इस्लामाबाद तक निकाला मार्च

0

ब्लैक डे के नाम पर पाकिस्तान में ड्रामा जारी है. हालांकि पाकिस्तानी हुक्मरान इसे कश्मीर में मारे गए आतंकी बुरहान वानी की मौत के विरोध में किया जा रहा प्रदर्शन बता रहे हैं लेकिन हकीकत कुछ और है. दरअसल, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चुनाव होने हैं. और वहां के सियासतदानों को लगता है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों पर ज्यादती करने के आरोप लगाकर, ब्लैक डे मनाने जैसे हथकंडे अपनाकर वो पीओके की जनता की सहानुभूति बटोर लेंगे.

दिलचस्प तो ये है कि पाकिस्तानी सरकार के इस कदम को हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन जैसे आतंकियों का खूब समर्थन मिल रहा है. आपको बता दें कि हाफिद सईद मुंबई हमलों का गुनहगार है जबकि सलाहुद्दीन 2011 में दिल्ली हाईकोर्ट में हुए बम धमाकों का मास्टरमाइंड है.

पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकीबुरहान वानी को ‘शहीद’ घोषित कर चुके हैं. पाकिस्तान के इस ‘प्रोपेगेंडा’ को कश्मीर के अलगाववादियों ने भी खूब हवा दी. कश्मीर के कुछ इलाकों में भी ‘ब्लैक डे’ मनाया गया.

 ब्लैक डे पर सीमा के उस पार और इस पार क्या-क्या हुआ?

1. प्रतिबंधि‍त संगठन जमात-उद-दावा के सदस्यों ने लाहौर से इस्लामाबाद तक मार्च निकाला.

2. कश्मीर घाटी के कुछ इलाकों में भी अलगाववादियों के आह्वान पर ‘ब्लैड डे’ मनाया गया.

3. हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन ने ‘कश्मीरियों के हक’ के लिए कारवां निकाला.

4. कश्मीर के कुछ पत्रकारों ने भी श्रीनगर में प्रदर्शन किया. इनका आरोप है कि राज्य सरकार ने प्रेस पर पाबंदी लगा दी है.

5. पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन इस्लामाबाद में आयोजित दुआ-ए-खास में शामिल हुए.

6. नवाज शरीफ ने कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर में जनमत संग्रह होना चाहिए.

Previous articleमोदी सरकार दलितों से उनके अधिकार छीन रही है: सोनिया
Next article‘विराट’ शतक से पहले दिन भारत के 4 विकेट पर 302 रन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here