भाई-चारे के साथ मनाये त्यौहार -कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड

0

सिवनी – (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड की अध्यक्षता में विगत दिवस शांति समिति बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। जिसने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, नपाअध्यक्ष श्रीमती आरती शुक्ला, उपाध्यक्ष परशुराम साहू, पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक, अपर कलेक्टर श्री व्ही.पी. द्विवेदी के साथ-साथ शांति समिति के सदस्य दुर्गा उत्सव मंडल के अध्यक्ष अन्य धर्मावलंबियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि आगामी नवरात्री, विजयादशमी, मोहर्रम, दीपावली त्यौहारों को जिले में शांति सौहार्द से सम्पन्न करने के लिये सभी के द्वारा सुव्यवस्थित व्यवस्था रखी जायेगी। सभी मूर्तियों व ज्वारे का विर्सजन 30 सितंबर तक कर लिया जायेगा।

साथ ही विसर्जन के समय निकाले गये जुलुस पूर्व निर्धारित मार्ग से ही विर्सजन स्थल पर जायेंगे। जुलूस पूर्णत: अनुशासित रूप से निकाले जायेंगे तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज निर्धारित सीमा में रखी जायेगी। नगरपालिका को आगामी नवरात्र एवं मोहर्रम में धार्मिक स्थलों के साथ-साथ विसर्जन स्थलों में सुव्यवस्थित साफ-सफाई, पानी व्यवस्था, रखने के लिए निर्देशित किया गया है।

Previous articleजल की एक-एक बूँद को संरक्षण करना हम सभी का दायित्‍व है- प्रभारी मंत्री
Next articleहमने देश में पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस के नए युग की शुरुआत की है-अमित शाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here