भारत की रक्षा तैयारियां हमेशा सर्वोच्च होनी चाहिए: जेटली

0

पाकिस्तान के परोक्ष संदर्भ में रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि भारत ने करीब 70 साल से सुरक्षा खतरे का निरंतर सामना किया है और इसलिए उसकी रक्षा तैयारियां हमेशा सर्वोच्च होनी चाहिए।

स्वदेश में विकसित मानवरहित एवं मानव संचालित विमानों के परीक्षण के लिए यहां पास ही स्थापित देश के पहले ऐरोनाटिकल टेस्ट रेंज का उदघाटन करते हुए उन्होंने कहा कि भारत भौगोलिक रूप से ऐसी जगह स्थित है जो संकट से मुक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि जहां तक भारत की बात है तो हमारा ऐसा पड़ोसी है जो करीब सात दशकों से लगातार सुरक्षा खतरा बना हुआ है और इसलिए हमारी रक्षा तैयारियों का स्तर हमेशा सवोर्च्च होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि रक्षा तैयारियों का स्तर हमेशा सर्वोच्च रखने के लिए आपको देश में ही निमार्ण के लिए केन्द्रों को स्थापित करने की दिशा में आगे बढने की जरूरत है। जेटली ने कहा कि ऐरोनाटिकल टेस्ट रेंज देश में अपनी तरह का पहला परीक्षण स्थल है और ऐरोनाटिकल रक्षा तैयारियों से जुड़ी हर चीज का परीक्षण इस क्षेत्र में होगा। यह क्षेत्र बेंगलुरू से करीब 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चालाकेरे के पास स्थित है।

Previous articleडीबीटी से सरकार ने बचाए 50 हजार करोड़ रुपये: अमित शाह
Next articleमन को नियंत्रण करने के आसान उपाय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here