भारत की संस्कृति व परंपरा श्रेष्ठ है, इसे बनाये रखने का प्रयास करना है- शिक्षा मंत्री श्री पवैया

0

मुरैना- (ईपत्रकार.कॉम) |म.प्र.शासन के उच्च शिक्षा, लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि देश ने हम सबको बहुत कुछ दिया है, मै और आप क्या दे सकते है। इसके लिए मै यही कहूंगा कि अखण्ड भारत का निर्माण जाति, साम्प्रदायक भेद-भाव को समाप्त करने से होगा, भारत माता के वेटे की तरह जीना सीखें। यह युवाओं को विशेषकर ध्यान रखना होगा। यह बात उन्होने आज सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में 14 अगस्त से प्रारंभ हुये हिन्दू जागरण मंच मध्य भारत प्रांत द्वारा भारत स्मृति पखवाडे के समापन अवसर पर कही। इस अवसर पर पूर्व न्यायाधीश एवं विधि प्रमुख हिन्दू मंच श्री प्रभाकांत शुक्ला, प्रान्ताध्यक्ष श्री राजीव दणेतिया सहित समाज सेवी, महिला-पुरूष, श्री उदयवीर सिंह सिकरवार सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि युवा विभाजन के दर्द का याद रखें। भारत का स्वर्णिम इतिहास शक्ति देता है तथा जो भूल की थी, वह हमे सीखने का मौका देती है। उन्होने कहा कि भारत की संस्कृति व परंपरा श्रेष्ठ है, इसे बनाये रखने का प्रयास करना है। श्री पवैया ने कहा कि अखण्ड भारत का निर्माण जातिगत, साम्प्रदायक भेदभव को समाप्त करने से होगा लडाई से नहीं, बल्कि सहयोग से अखण्ड भारत का निर्माण होगा।

कार्यक्रम में पूर्व न्यायाधीश एवं विधि प्रमुख हिन्दू मंच श्री प्रभाकांत शुक्ला ने भी अपने बिचार व्यक्त किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here