भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी: सुनील गावस्कर

0

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि 19 मार्च को वर्ल्ड टी20 के मुकाबले में पाकिस्तान का पलड़ा भारत पर भारी होगा. खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम को पहले ही मैच में न्यूजीलैंड ने हराया जबकि पाकिस्तान ने बांग्लादेश पर जीत दर्ज की.

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारत पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा. मेरा मानना है कि पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहेगा.’ उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह यह भारत की बल्लेबाजी और पाकिस्तान की गेंदबाजी का मुकाबला होगा.

उन्होंने कहा, ‘यह भारत की बल्लेबाजी और पाकिस्तान की गेंदबाजी का मुकाबला है. भारतीय गेंदबाजों के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए हालांकि उन्हें खेलना भी आसान नहीं होगा. अश्विन अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और आशीष ने भी उम्दा प्रदर्शन किया है. इसके अलावा जसप्रीत बुमरा भी है लिहाजा पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए भी आसान नहीं होगा.’

वर्ल्ड टी20 का विस्तृत कार्यक्रम

एशिया कप में तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भारत के लिए परेशानी का सबब रहे थे और गावस्कर ने उम्मीद जताई कि भारतीय बल्लेबाजों ने उनका सामना करना सीख लिया होगा. उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि रोहित शर्मा और बाकियों को पता होगा कि उसे कैसे खेलना है. पहले कुछ ओवरों में एहतियात बरतनी जरूरी है.’

 

Previous articleसिंहस्थ में अप्रैल माह से श्रद्धालुओं के लिये कॉल-सेंटर 24×7 काम करेगा
Next articleखली ने साधा रामदेव पर निशाना, कहा- बूढ़े और आलसी करते हैं योग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here