भारत-पाकिस्तान आपस में सुलह करें ताकि कश्मीर में शांति का माहौल बन सके – महबूबा

0

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि कश्मीरियों के वास्ते पाकिस्तान से बातचीत का रास्ता निकाला जाए।

पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जो भी मसले हैं, उन्हें दोनों देशों को बातचीत के जरिए सुलझाना होगा। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से गुजारिश की कि पाकिस्तान की तरफ फिर से दोस्ती का हाथ बढ़ाया जाए, ताकि कश्मीर में शांति का माहौल बन सके। मैं सरहद पार पाकिस्तान के वजीर से भी यह गुजारिश करती हूं कि वह सुलह की कोशिश करें। इस दौरान महबूबा की आंखों से आंसू छलक उठे थे।

बुरहान वानी की मौत के बाद से कश्मीर में लगातार हालात बिगड़े हैं और उस समय भी महबूबा मुफ्ती ने यही गुजारिश की थी। उसके बाद मोदी अफ गानिस्तान से लौटते वक्त अचानक पाकिस्तान पहुंच गए थे, लेकिन पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने उड़ी और पठानकोट में बड़े हमलों को अंजाम दिया, जिससे दोनों देशों के बीच दोस्ती की गाड़ी पटरी से उतर गई।

Previous articleशिवसेना ऐसे लोगों और राज्य में जाति की राजनीति करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगी-उद्धव ठाकरे
Next articleइस विभाग में निकली है ग्रैजुएट के लिए सरकारी नौकरियां, जल्द करें आवेदन