भारत में एक ही पार्टी ऐसी है, जो किसी चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री बनने का मौका देती है-शाह

0

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्थित खेल मैदान से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने युवा उद्घोष रैली का बिगुल फूंका. शनिवार को रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान की शक्ति का केंद्र बाबा विश्वनाथ की धरती काशी है.

इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने पीएम मोदी की तुलना स्वामी विवेकानंद से की. उन्होंने कहा कि आजादी से पहले स्‍वामी विवेकानंद ने विश्व संसद में भारत का जयघोष किया था. आजादी के बाद अब मोदी ने विश्व में भारत का जयघोष किया है. शाह ने कहा कि बीजेपी एक राजनीति पार्टी ही नहीं, बल्कि एक विचारधारा भी है.

युवाओं से बीजेपी में शामिल होने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी एक आंदोलन है और पीएम मोदी के नए भारत के निर्माण का संकल्प भी है. आज आप इस नए भारत के निर्माण के संकल्प के साथ बीजेपी से जुड़ रहे हैं. आज बीजेपी से जुड़ने का मतलब 19 राज्यों से जुड़ना है. भारत में एक ही पार्टी ऐसी है, जो किसी चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री बनने का मौका देती है.

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी में जाति-धर्म के आधार पर काम नहीं होता है और न ही इस पार्टी में परिवारवाद है. वाराणसी का भौतिक विकास तो होगा ही, साथ ही इसका आध्‍यात्मिक गौरव भी पूरे विश्व में बढ़ाना हमारा लक्ष्य है. इस देश के करोड़ों गरीबों की चिंता करने का काम पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है.

अमित शाह ने कहा कि हम 19 हजार गांवों में बिजली पहु्ंचाने के काम में लगे हुए हैं. मोदी सरकार ने गरीबों की झोपड़ियों से धुआं हटाने का काम किया है. साथ ही साढ़े सात करोड़ शौचालय बनाकर महिलाओं को सुरक्षा देने का काम किया गया है. ट्रिपल तलाक पर बीजेपी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए कदम उठाया है. मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के अधिकार को सुरक्षित रखने का काम किया.

उन्होंने कहा कि 10 माह के अंदर यूपी में सीएम योगी के नेतृत्व में अच्छा काम हुआ है. यहां का माहौल बदल रहा है. मंडियों में अब सीधे किसानों से उसकी फसल खरीदी जा रही है. बिचौलियों का खेल खत्म हो रहा है. सूबे में सीएम योगी ने इतने कम समय में कानून व्यवस्था को सुधारने का काम किया है. पहले गांवों व शहरों में बिजली की बहुत दिक्कत थी, लेकिन अब गांव हो या शहर हर जगह बिजली आ रही है. आज मोदी सरकार और योगी सरकार मिलकर देश व प्रदेश को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं.

Previous articleबच्चों के बेहतर भविष्य के लिए स्कूलों में शिक्षा प्रणाली में सुधार लाना ही होगा-प्रकाश जावड़ेकर
Next articleइस विभाग में 8वीं पास के लिए निकली है जॉब्स , जल्द करे आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here