भारत में क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों को भी मिले बढ़ावा: मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश में क्रिकेट के अलावा भी कई खेल हैं, लेकिन उन्हें बढ़ावा देने की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने जिले स्तर पर प्रतिभाओं की पहचान पर जोर दिया। मोदी शुक्रवार को गुजरात के कच्छ में आयोजित पर्यटन, संस्कृति और खेल मंत्रियों के सम्मेलन को विडियो कॉन्फ़्रेंस के जरिए संबोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘खेलों को बढ़ावा देने के लिए संस्थागत व्यवस्था की जरूरत है। मुझे यकीन है कि सभी सरकारें खेलों को बढ़ावा देना चाहती हैं। केवल मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना ही काफी नहीं है। सहायक माहौल बनाना भी बहुत महत्वपूर्ण है, जैसा कि भारत में क्रिकेट के लिए है।’

उन्होंने कहा, ‘सभी सीमाओं से बाहर निकलकर हमें यह महसूस करने की जरूरत है कि किस तरह युवा शक्ति का उपयोग बेहतर भारत बनाने के लिए किया जाए। देश की अधिकांश जनसंख्या 35 वर्ष की आयु से कम है।’

Previous articleऐसे पता करें बॉयफ्रेंड सेक्स चाहता है या प्यार
Next articleइस वर्ष स्व-रोजगार साढ़े सात लाख युवाओं को मिलेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here