भारत में ट्विटर ने ‘विडियो वेबसाइट कार्ड’ लॉन्च किया

0

ट्विटर ने भारत में ऐडवर्टाइजर्स के लिए ‘विडियो वेबसाइट कार्ड’ लॉन्च किया है, जिसे कई सारे ब्रैंड के उद्देश्यों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके फीचर्स में ऑटो-प्लेइंग विडियो, एक कस्टमाइजेबल हेडलाइन और यूआरएल को टारगेट के साथ जोड़ने की सुविधा शामिल है।

ऐडवर्टाइजर्स विडियो व्यूज की क्रिएटिविटी का इस्तेमाल वेबसाइट क्लिक या जागरूकता उद्देश्यों के लिए कर सकते हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘विडियो वेबसाइट कार्ड’ ब्रैंड को विडियो की कपैसिटी के जरिए यूजर को किसी साइट पर ले जाने में सक्षम बनाता है।’

भारत में ट्विटर के ‘विडियो वेबसाइट कार्ड’ के ऐमजॉन इंडिया, एलजी और मोटोरोला पहले विज्ञापन भागीदार बने हैं।

Previous articleअगर आपका पेट भी है बढ़ा हुआ तो जरूर पढ़ें यह खबर
Next articleसप्ताह का हर दिन होता है ख़ास – जानिए किस दिन में क्या करना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here