भारत है वर्ल्ड कप में जीत का दावेदार: गांगुली

0

भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को जीत का प्रबल दावेदार बताया है। गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 115 गेंद में 171 रन बनाने वाली हरमनप्रीत कौर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मैंने उसकी पारी देखी। उसने बेहतरीन बल्लेबाजी की। भारत फाइनल में इंग्लैंड को हरा देगा।’ बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गांगुली ने यह भी बताया कि संघ ने पिछले वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ अर्जित किया है।

वहीं सौरभ गांगुली के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी हरमनप्रीत कौर को बधाई दी। अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रदर्शन से कौर ने प्रदेश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि पंजाबवासियों के लिए यह गर्व की बात है कि अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के दम पर हरमनप्रीत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह दूसरी लड़कियों के लिये भी प्रेरणास्रोत बनेंगी। मोगा स्थित हरमनप्रीत के घर पर भी जश्न मनाया गया।

Previous articleअपनी बायोपिक में रणवीर या रणबीर को देखना चाहते हैं शत्रुघ्‍न
Next articleराष्ट्रपति बनने के बाद सबसे पहले लद्दाख जा सकते हैं रामनाथ कोविंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here