भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं – जिग्नेश मेवाणी

0

नई दिल्ली: भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा का मुद्दा लगातार गर्माया हुआ है। महाराष्ट्र और गुजरात से लेकर राजधानी दिल्ली तक इसकी गूंज सुनाई दे रही है। इस बीच गुजरात के दलित विधायक जिग्नेश मेवाणी ने प्रेस काफ्रेंस कर भाजपा पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि देश में दलित सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर पीएम नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं?

उन्होंने कहा कि भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा को लेकर मुझे टारगेट किया जा रहा है। मेरा कोई भाषण भड़काऊ नहीं था। उन्होंने कहा कि गुजरात में कम सीट मिलने का भाजपा बदला ले रही है। गुजरात में भाजपा का घंमड टूटा है।

गौरतलब है कि भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा को लेकर महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले में गुजरात के दलित विधायक जिग्नेश मेवाणी और जेएनयू के छात्रनेता उमर खालिद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों पर हिंसा को भड़काने का आरोप लगाया गया है। पुणे के विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153 ए, 505 और 117 के तहत यह केस दर्ज किया गया है।

Previous articleसंजय दत्त की बायोपिक पर बन रही फिल्म की डेट घोषित
Next articleमियांदाद ने PCB से कहा, निकट भविष्य में भारत से खेलने के बारे में भूल जाओ