भूल कर भी मंगलवार को ना करें ये काम, हो सकता है भारी नुकसान

0

मंगलवार का वार भगवान हनुमान जी का वार है। भारतीय ज्योतिष ने बताया है की मंगल ग्रह सर्वाधिक क्रूर ग्रह होता है। यदि आपके हाथ से मंगलवार के दिन कुछ चूक होती है तो उसका भरी प्रभाव आपके घर परिवार पर पड़ता है और आप पर भरी संकट आते है। यदि आप निचे दीये गए कार्यो को ध्यान करते है तो आप पर मंगल का शुभ प्रभाव होगा।

शास्त्रों अनुसार माना जाता है कि मंगलवार के दिन धन न देना चाहिए और न लेना चाहिए। इससे आपको आर्थिक परेशानी और हानि हो सकती हैं। इस दिन किया गया कोई भी पेमेंट सही नहीं होता हैं।

मंगलवार श्री हनुमान का दिन होता है। इस दिन सात्विक रहना चाहिेए। इसलिए शराब, मांसाहार से दूर रहना चाहिए। जिससे आपके ऊपर भगवान की कृपा बनी रहें। साथ ही किसी भी तरह की किसी काम में बाधा न आए।

परंपराओं के अनुसार माना जाता हैं क मंगलवार के दिन दाढ़ी या फिर बाल नहीं कटाना चाहिए। इससे आपको मंगल दोष लगता हैं।

मंगलवार के दिन नाखून काटना शुभ नहीं माना जात हैं। इस दिन नाखून काटने अशुभ होता है। जिसके कारण आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं।

Previous articleमोदी फेस्ट के विरोध में AAP ने दी ‘महंगाई में डूबी दाल’ की दावत
Next article‘बाबरी विध्वंस’ के बाद रामलला के दर्शन करने वाले दूसरे CM हैं योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here