भू-अर्जन से संबंधित भुगतान समयसीमा में कराना सुनिश्चित करें – कलेक्टर डॉ. खाडे

0

भोपाल – (ईपत्रकार.कॉम) |प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई भावांतर भुगतान योजना के लिये किसानों का पंजीयन प्रारंभ हो गया है। इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करायें ताकि अधिक से अधिक किसान योजना का लाभ ले सकें। कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस योजना से संबंधित फ्लेक्स तैयार करवाकर सभी खरीद केन्द्रों, मण्डी समितियों एवं जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय तथा पंचायत भवनों के बाहर लगवाने के निर्देश दिए हैं। आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उन्होंने कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सहकारिता तथा मार्कफेड के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा। कलेक्टर डॉ. खाडे ने बैठक से अनुपस्थित जिला रोजगार अधिकारी एवं जिला खेल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ. खाडे ने बैठक में सभी एसडीएम तथा भू-अर्जन से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन ग्रामीणों की जमीन का शासकीय निर्माण कार्यों को ध्यान में रखते हुए भू अर्जन किया जाता है उन्हें क्षतिपूर्ति स्वरूप किए जाने वाले भुगतान समय पर कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिए कि आगामी 4 अक्टूबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। यह सूची आगामी एक जनवरी 2018 की स्थिति में तैयार की जाना है तथा आगामी वर्ष में सम्पन्न होने वाले विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए अंतिम सूची महत्वपूर्ण होगी इस कार्य को समय सीमा में पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों के गांवों में जाकर बी-1 वाचन अपने समक्ष करायें तथा पंचायत द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्रों की सूची पंचायत सचिव से प्राप्त कर सभी लंबित फौती नामांतरण के आवेदनों का निराकरण कराये जायें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरजिंदर सिंह, अपर कलेक्टर श्री रत्नाकर झा व श्री जी.पी.माली सहित विभिन्न एसडीएम व तहसीलदार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Previous article26 सितम्बर 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए मंगलवार का दिन
Next articleस्वरोजगार योजनाओं के अधिकाधिक हितग्राहियों को मदद दिलायें – कलेक्टर डॉ. खाडे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here