मंगल ग्रह की पूजा करने से प्रसन्न होते हैं हनुमान जी

0

मंगल ग्रह को बहुत ही तेजस्वी ग्रह माना जाता है और अगर ये किसी व्यक्ति पर प्रसन्न हो जाएं तो उसका जीवन मंगलमय कर देते है. इनकी पूजा करने से हनुमानजी भी प्रसन्न होते हैं.

कई बार कुंडली में मंगल दोष होने की वजह से कष्ट उत्पन्न हो जाते हैं. इसके लिए अगर कुछ आसान से उपाय किए जाएं तो मंगल देवता और हनुमानजी दोनों ही प्रसन्न होकर जीवन में सुख-समृद्धि का वरदान देते हैं.

मंगल को अनुकूल बनाए रखने के कुछ आसान से उपाय…

1. किसी ज्योतिषाचार्य से विचार-विमर्श के बाद मूंगा रत्न धारण करें. मूंगा मंगल ग्रह का रत्न होता है.

2. अगर शरीर हमेशा रोग ग्रस्त रहता हो तो किसी भी रोग होने को ठीक करने के लिए हर मंगलवार को गुड़ और आटे का दान करें.

3. घर में अगर हमेशा क्लेश बना रहता हो तो उसकी शांति के लिए हर मंगलवार को बहते हुए पानी में लाल मसूर की दाल बहाएं.

4. जमीन-जायदाद की प्राप्ति के लिए बड़े भाई की सेवा करें और किसी के धन या जमीन पर बुरी नजर न डालें.

5. विद्या की प्राप्ति के लिए रेवड़ी को बहते जल में प्रवाह करें.

6. अगर कर्ज बढ़ता जा रहा है तो ऋणमोचक मंगल स्रोत का पाठ स्वयं करें या किसी ब्राह्मण से कराएं.

Previous articleशाओमी ने लॉन्च किया वॉइस कंट्रोल वाला Mi Wi-Fi Speaker
Next articleनगराेटा हमले पर बाेले राहुल- संसद में शहीदाें का अादर नहीं हुअा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here