मंत्री श्री जैन की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न

0

बुरहानपुर- (ईपत्रकार.कॉम) |प्रदेश के ऊर्जा विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री पारसचन्द्र जैन तथा प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस की उपस्थिति में शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभागृह में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में प्रभारी मंत्री श्री जैन ने कहा कि जिला अस्पताल से डायलिसिस, एक्सरे आदि मशीनों के खराब होने की शिकायतें मिलती रहती हैं। इनका जल्दी से सुधार कार्य क्यों नहीं किया जाता? अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलने आने वाले विजीटरों के लिये दोपहर 1 से 3 बजे तक एवं सायंकाल 5 बजे से शाम 7 बजे तक समय निर्धारित किया जायें। नवीन जिला अस्पताल में शिफ्टिंग की चर्चा की गई। हाऊस कीपिंग एवं सेक्यूरिटी संबंधी भर्ती भोपाल स्तर से होने के चलते ऊर्जा विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री पारसचन्द्र जैन एवं मंत्री श्रीमती चिटनीस ने एक प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया कि भोपाल स्तर से भर्ती की व्यवस्था उचित नहीं हैं।

बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती चिटनिस ने कहा कि जिला अस्पताल अच्छी सेवाऐं उपलब्ध करायेंगा, तो ओपीडी शुल्क बढ़ाने में कोई समस्या नहीं होंगी। बैठक में अनुपस्थित चिकित्सकों को कलेक्टर के आदेश से कारण बताओं नोटिस देने का निर्देश दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन एवं कमिश्नर नगर निगम के बीच अच्छा तालमेल होना चाहिए। आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया गया कि अस्पताल में आवारा पशु ना प्रवेश करें एवं अस्पताल के अनुपयोगी सामग्री के निपटान में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें। आगे से स्वास्थ्य शिविरों के बारे में जनप्रतिनिधियों को जानकारी देना सुनिश्चित किया जायें।

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौतियां हैं। इन्हें शीघ्र ही निपटा लिया जायेगा। नवीन जिला अस्पताल में जल्द ही शिफ्टींग की जाना हैं। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग अभी से सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें। इसके अतिरिक्त बैठक में ऑक्सीजन की स्थिति, बल्ड बैंक, ऑर ओ मशीन, मेजर ऑपरेशन, पक्के प्लॉस्टर आदि विषयों के बारे में चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री राजाराम पाटीदार, महापौर श्री अनिल भोंसले, पुलिस अधीक्षक श्री आर.आर.एस.परिहार, सीईओ जिला पंचायत श्री अमिताभ सिरबैया, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, सिटी मजिस्ट्रेट श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, नगर निगम आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रगति वर्मा, समिति के सदस्यगण व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Previous articleकुपोषण से मुक्ति दिलाना हम सभी का परम कर्तव्‍य एवं दायित्‍व है- कलेक्टर
Next article4 सितम्बर 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here