मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु युवा मतदाता 3 नवम्बर तक संबंधित मतदान केन्द्र में पहुंचे-आयुक्त श्री शर्मा

0

अनुपपुर – ईपत्रकार.कॉम |लोकतंत्र का आधार मतदाता होता है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले युवाओं को मतदान का अधिकार प्रदान करता है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु अभियान संचालित किया जा रहा है। एक जनवरी 2018 को आधार तिथि मानते हुए जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष की हो रही हो, वे युवा 3 नवम्बर 2017 तक संबंधित मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। उक्ताशय की जानकारी आयुक्त शहडोल संभाग श्री बी.एम. शर्मा ने शनिवार को अनूपपुर जिला मुख्यालय में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में कलेक्टर श्री अजय शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री के.व्ही.एस. चौधरी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के, एसडीएम अनूपपुर श्री प्रवीण फूलपगारे तथा एसएलआर श्री शिवशंकर मिश्रा उपस्थित थे।

आयुक्त शहडोल संभाग श्री शर्मा ने जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि वे अभियान चलाकर जिन युवाओं के नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़े हैं, उनके आवेदन भरवाकर संबंधित तहसीलदार को सौंपें। जिससे उनका नाम मतदाता सूची में जुड़ सके। आपने बताया कि प्रत्येक वर्ष देश में 2 प्रतिशत मतदाताओं की संख्या बढ़ती है। इस हिसाब से जिले में 10 हजार नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाने हैं। कमिश्नर ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी भारत निर्वाचन आयोग के इस अभियान में सहभागी बनकर युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का आग्रह किया है। आयुक्त श्री शर्मा ने शनिवार को जिला निर्वाचन कार्यालय का भ्रमण कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रगति की समीक्षा ऑनलाईन की।

Previous article30 अक्टूबर 2017 सोमवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleसी.एम. हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से करें – कलेक्टर डॉ. खाडे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here