मतदान कार्य में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल अधिकारी जिम्मेदारी के साथ करे कार्यः-श्री अनुराग चौधरी

0

सिंगरौली – ईपत्रकार.कॉम |लंबित प्रकरणो का समय सीमा के साथ निराकरण किया जाय साथ ही चल रहे निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय में पूर्ण किया जाय उक्त आशय का वक्तव्य कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान श्री अनुराग चौधरी के द्वारा उपस्थित अधिकारयों को दिया गया।

बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर श्री सीताराम प्रधान, निगमायुक्त श्री शिवेन्द्र सिंह, जिला परिवहन अधिकारी श्री एस.पी दुबे, जिला अबकारी अधिकारी श्री अनिल जैन, मुख्य स्वस्थ्य चिकित्सा अधिकारी श्री राजेश श्रीवास्तव, उपायुक्त सहकारिता श्री पी.के मिश्रा, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित जिला के अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा विभागवार सीएम हेल्प लाईन एवं जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण की स्थिति से रूबरू होते हुये निर्देश दिए कि जिन विभागों का आवेदन लंबित है उन्हें तीन दिवस के अंदर पूर्ण करे।

वही निर्वाचन कार्य में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने जिम्मेदारियों का निर्वाहन गंभीरता पूर्वक करे ताकि निष्पक्ष एवं शान्ती पूर्वक आगामी 17 जनवरी को होने वाले पंचायतों एवं नगर निगम के वार्ड 27 का निर्वाचन किया जा सके।

जन कल्याणकारी योजनाओं का दिया जाय लाभः- कलेक्टर के द्वारा प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के दिए जाने वाले लाभ के बारे में समीक्षा करते हुये विभागर वार निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पात्र हितग्राहियों को लाभ दिया जाना सुनिश्चित करे।

वही चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिए कि गुणवत्ता पूर्ण एवं समय पर कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे।

Previous articleकलेक्टर श्री मिश्रा ने दिया प्रशिक्षण, सटीक संदेश पहुंचाने की विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन
Next articleउच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया ने 6 महाविद्यालयों के संचालकों को आदेश प्रतियाँ सौंपी