मतदान के दिन कानून एवं व्यवस्था बनाने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगी

0

सीधी – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने आदेश जारी कर मतदान कार्य के सुचारू रूप से सम्पादन एवं सामन्जस्य तथा कानून एवं व्यवस्था की सामान्य स्थिति बनाये रखने के लिए मतदान दिनांक 17 जनवरी 2018 के लिए अधिकारियों कें भ्रमण कार्य हेतु ड्यूटी लगाई है।

कलेक्टर श्री कुमार ने ए.पी. सिंह उपखण्ड अधिकारी मझौली की जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों पटना, मझिगवां, पिपरांव, बुढगौना, बघवार, चोरगडी, नैकिन, रघुनाथपुर पटेहरा, गोपालपुर, कधवार, कटौली, भितरी, कुआं, बडखरा नं 734, बडखरा नं 740, अमरपुर, कोष्टा कोठार, टकटैया, साडा, दुअरा, अनुराग तिवारी उपखण्ड अधिकारी कुसमी की जनपद पंचायत सीधी अन्तर्गत ग्राम पंचायतों बरिगवां नं.2, बढौरा,तुन्दुआ, पडखुरी नं2, पनवार चौहानन टोला, नौगवां दर्शन सिंह, करगिल, कुर्वाह, अमरवाह, नौगवांधीर सिंह, जमोडी सेगरान, रामगढ नं.2, बटौली, गाडा बबन सिंह, गाडा लोलर सिंह, कोठार, कुकुडीझर, उपनी, शिवपुरवा नं.1 धनखोरी, भेलकी खुर्द, खैरही, जोगीपुर दक्षिण, पडैनिया खुर्द, नौढिया, चन्द्रशेखर द्विवेदी सशक्त नायब तहसीलदार मझौली की जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अन्तर्गत ग्राम पंचायत चकडौर तथा योगेन्द्र सिंह सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जनपद पंचायत सीधी की जनपद पंचायत सीधी अन्तर्गत ग्राम पंचायत सारोकला में भ्रमण कार्य के लिए ड्यूटी लगाई है।

Previous articleस्मार्ट सिटी और स्मार्ट स्टेशन के संबंध में डी.आर.एम. रेलवे ने जिला प्रशासन से की चर्चा
Next articleकलेक्टर श्री मिश्रा ने दिया प्रशिक्षण, सटीक संदेश पहुंचाने की विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन