मधुमेह की दवा से होता मोटापा कम!

0

न्यूयॉर्क। टाइप-2 मधुमेह के इलाज में बड़े पैमाने पर प्रयोग की जानेवाली इंजेक्टेबल दवाई के साथ खान-पान पर नियंत्रण और व्यायाम के जरिए स्वास्थ्य बेहतर किया जा सकता है। अमरीकी वैज्ञानिकों द्वारा किए गए एक नए शोध में यह दावा

किया गया है।

केलिफोर्निया स्थित न्यूट्रिशन एंड मेटाबॉलिक रिसर्च स्क्रिप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट के निदेशक व प्रमुख शोधकर्ता केन फूजिका का कहना है, तीन सालों तक लिराग्लुटाइट की 3.0 एमजी मात्रा के साथ इलाज, खानपान पर नियंत्रण और शारीरिक गतिविधियों में वृद्धि से ना सिर्फ लोगों का वजन घटता है, बल्कि टाइप 2 मधुमेह का खतरा भी कम होता है।

Previous articleबर्फ का ठंडा पानी पीने से कम हो सकती है दिल की धड़कन
Next articleशांति के टापू मध्यप्रदेश में उद्योग लगाने की अपार संभावनाएँ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here