मनरेगा में श्रेष्ठ कार्यों के लिये मंडला जिले, सीतामऊ ब्लाक और मोरपानी पंचायत को राष्ट्रीय पुरस्कार

0

मनरेगा में श्रेष्ठ कार्यों के लिये प्रदेश के मण्डला जिले, सीतामऊ विकासखण्ड और आदिवासी ग्राम पंचायत मोरपानी को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये चुना गया है। पुरस्कार केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 19 जून को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में दिये जायेंगे। यह पुरस्कार वित्तीय वर्ष 2015-16 में किये गये मनरेगा के श्रेष्ठ कार्यों के लिये दिये जा रहे हैं।

मण्डला जिले को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में श्रेष्ठ कार्यों के लिये पुरस्कृत किया जायेगा। मंदसौर जिले के सीतामऊ विकासखण्ड को योजना से सृजित परिसम्पत्तियों की जियो टैगिंग के बेहतर कार्य के लिये पुरस्कृत किया जायेगा। होशंगाबाद जिले के केसला विकासखण्ड की आदिवासी ग्राम पंचायत मोरपानी को भी योजना में श्रेष्ठ कार्य के लिये चुना गया है।

मण्डला जिले में मनरेगा के श्रेष्ठ कार्य के लिये तत्कालीन कलेक्टर श्री लोकेश जाटव, मंदसौर जिले की सीतामऊ जनपद के सी.ई.ओ. श्री डी.एस. मसराम और ग्राम पंचायत मोरपानी की सरपंच श्रीमती संगीता ठाकुर द्वारा पुरस्कार ग्रहण किये जायेंगे।

Previous articleबवासीर के इलाज में फायदेमंद है चुकंदर
Next articleदेश की महिलाएं अक्सर परिवार के लिए दे देती हैं अपने प्यार की कुर्बानी: SC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here