‘मन की बात’ में बोले PM- किसानों ने सुनी गरीबों की आवाज, किया रिकॉर्ड उत्पादन

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी के आखिरी रविवार को एक बार फिर रेडियो पर ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया. मन की बात कार्यक्रम का यह 29वां प्रसारण था. इससे पहले 29 जनवरी को पीएम मोदी ‘मन की बात’ के जरिए देश की जनता से रुबरू हुए थे.

‘मन की बात’ की खास बातें..

-महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं.
-बेटियों के प्रति सोच बदल रही है.
-बेटी बचाओ एक जानांदोलन बना.
-तमिलनाडु में बाल विवाह रोकने का काम हुआ.
-स्वच्छता और शौचालय को लेकर अवरोध तोड़ें.
-आईएएस अधिकारी ने टॉयलेट पिट साफ किया.
-ब्लाइंट टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने चैंपियन बनकर गौरव बढ़ाया.
-दिव्यांग सामर्थ्यवान,दृढ़-निश्चयी, साहसिक और संकल्पवान होते हैं.
-किसानों की मेहनत से इस साल रिकॉर्ड अन्न उत्पादन हुआ.
-इस साल लगभग 2 हजार 700 लाख टन से ज्यादा खाद्यान्न पैदा हुआ.
-किसान परंपरागत फसलों के साथ दालों की भी खेती करें.
-14 अप्रैल को बाबा साहेब अम्बेडकर की जन्म-जयंती का पर्व है.
-बाबा साहेब को याद करते हुए लोगों को BHIM ऐप डाउनलोड करना सिखाएं.
-भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन तेजी से बढ़ रहा है.
-भारत ने रक्षा के क्षेत्र में बैलिस्टिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया.
-इस मिसाइल ने ट्रायल के दौरान जमीन से 100 कि.मी. की ऊंचाई पर दुश्मन की मिसाइल को ढेर किया.
-बैलिस्टिक मिसाइल से 2000 कि.मी. दूर से भी दुश्मन की मिसाइल को आसमान में नष्ट कर देगी.
-15 फरवरी को भारत के इतिहास का गौरवपूर्ण दिन रहा
-हमारे वैज्ञानिकों ने विश्व के सामने भारत का सर गर्व से ऊंचा किया
-इसरो ने कई अभूतपूर्व मिशन सफलतापूर्वक पूरे किए हैं
-मंगलयान भेजने के बाद पिछले दिनों इसरो ने विश्व रिकॉर्ड बनाया
-इसरो ने मेगा मिशन के ज़रिये एक साथ विभिन्न देशों के 104 सैटेलाइट अन्तरिक्ष में सफलतापूर्वक लॉन्च किए
-वसन्त पंचमी, महाशिवरात्रि और होली का त्योहार इंसान के जीवन में खुशियों के रंग डालता है
-सर्दी का मौसम अब जाने को है, वसंत के मौसम ने हम सबके जीवन में दस्तक दे दी है

छात्रों से की थी अपील
मन की बात के पिछले प्रसारण में पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित किया था. पीएम मोदी ने कहा था कि छात्र परीक्षा को जीवन-मरण का सवाल नहीं बनाएं. साथ ही पीएम ने ये कहा था कि बोर्ड परीक्षाओं के दौरान पूरे घर-मोहल्ले में डर और तनाव का माहौल होता है. उन्होंने सलाह दी थी कि परीक्षा को त्योहार की तरह मनाइए, इससे प्लेजर लीजिए, प्रेशर नहीं. पीएम ने बच्चों के माता-पिता से कहा था कि वह परीक्षा के दिनों को उत्सव की तरह मनाएं.

Previous articleपसीने की बदबू से हैं परेशान तो बनाएं इन चीजों से दूरी
Next articleमुख्यमंत्री से कर्मचारी पदाधिकारियों ने की भेंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here