मानसिक दिव्यांग को एमआर किट का वितरण, जनसुनवाई मे आये 236 आवेदन

0

कलेक्टर श्री पीएल सोलंकी द्वारा जनसुनवाई के दौरान अनाथ छात्र रामदास आदिवासी निवासी निमानिया को स्कूल फण्ड से किताबे खरीदने के निर्देश प्राचार्य शासकीय हायर सैकण्डरी विद्यालय कराहल श्री गर्ग को दूरभाष पर दिये गये। रामदास आदिवासी उक्त स्कूल मे कक्षा 11वी मे कृषि संकाय का छात्र है तथा कराहल स्थित उत्कृष्ट छात्रावास मे रह कर अध्यान कर रहा है। बीमारी के कारण उसके पिता सीताराम आदिवासी एवं माता फूलबती आदिवासी की मृत्यु वर्ष 2012 मे हो गई थी। जनसुनवाई मे किताबो की मांग लेकर आये उक्त छात्र की सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री सोलंकी द्वारा तत्काल आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियो को ना केवल तलब किया गया बल्कि प्राचार्य हायर सैकेण्डरी कराहल को मोबाइल लगाकर निर्देशित किया कि स्कूल की निधि से छात्र को तत्काल किताबे मुहैया करा दी जाये। उन्होने छात्र रामदास आदिवासी को कहा कि चाहे तो जिला मुख्यालय स्थित छात्रावास मे भी उसके रहने की व्यवस्था करा दी जायेगी। जनसुनवाई मे एसडीएम श्योपुर श्री आरबी सिन्डोस्कर, जनपद सीईओ श्योपुर श्री पुरूषोत्तम शर्मा सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई के दौरान 236 आवेदन प्राप्त हुए।

कलेक्टर श्री सोलंकी द्वारा जनसुनवाई के दौरान मानसिक दिव्यांग हंसिका पु़त्री दिनेश शर्मा निवासी मुक्ति नाद नगर श्योपुर को सामाजिक न्याय विभाग की ओर से बौद्धिक विकास हेतु एमआर किट प्रदाय की गई। उन्होने कीरो की सांड निवासी 70 प्रतिशत दिव्यांग तारा सिंह मोगिया का नाम बीपीएल सूची मे शामिल करने के निर्देश नायब तहसीलदार मानपुर श्री टीएस लकडा को दिये। जिससे दिव्यांग को निशक्त पेंशन का लाभ प्रदान किया जा सकें। कल्याणपुरम श्योपुर निवासी हेमलता राव एवं धोबीपुरा वीरपुर निवासी रूपा को विधवा पेंशन देने के निर्देश दिये गये। बडा इमामबाडा निवासी राजेन्द्र गोड के उपचार सहायता आवेदन पर जनसुनवाई मे मौजूद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनसी गुप्ता को निर्देश दिये कि बीमारी का निशुल्क उपचार जिला चिकित्सालय मे किया जाये जांच मे गंभीर बीमारी निकलने पर सहायता का प्रस्ताव तैयार किया जाये।

कलेक्टर श्री सोलंकी ने ग्राम कनापुर मे उडद की फसल उजाडने की शिकायत पर जांच कर कार्यवाही के करने के निर्देश दिये। बजरंग माली निवासी कनापुर ने बताया कि उसके द्वारा एक बीघा एक बिस्वा भूमि मे उडद की फसल बोई गई थी गत 5 अगस्त को बद्री, कमलेश तथा रामस्वरूप द्वारा टैक्टर चलाकर फसल को उजाड दिया गया। जनसुनवाई मे मुन्ना पुत्री रामदयाल आदिवासी निवासी आमेट ने बताया कि उसकी 1.254 हैक्टयर भूमि पर दान सिह यादव निवासी आमेट द्वारा कब्जा कर लिया गया है। इसी प्रकार क्राति बेवा हरदेव आदिवासी रघुनाथपुर द्वारा भी आवेदन दिया गया कि उसकी 10 बीघा भूमि पर रामकृपाल सिंह कुशवाह ने कब्जा कर रखा है। कराहल निवासी मंगलिया काछी द्वारा अवगत कराया गया कि उसकी 0.293 हैक्टयर भूमि पर प्रेमराज काछी एवं उसके लडको ने कब्जा कर लिया है। इन मामलो मे संबधित तहसीलदारो को कब्जा हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

बिजली ठेकेदार पर कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर श्री पीएल सोलंकी द्वारा जनसुनवाई के दौरान मलताराम मीणा के आवेदन पर बिजली विभाग के अधिकारियो को बिजली ठेकेदार पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। मलताराम मीणा निवासी बासोंद ने बताया कि उसके द्वारा मुख्यमंत्री स्थाई पंप कनेक्शन योजना के तहत राशि जमा कर आवेदन किया गया था। लेकिन बिजली ठेकेदार बॉबी मिश्रा द्वारा कनेक्शन कार्य नही किया गया। बार बार संपर्क करने पर ठेकेदार द्वारा उसी से काम करने के लिए कहा गया और उसके द्वारा कनेक्शन की लाइन आदि का कार्य किया गया। जिसकी 12 हजार रूपये की राशि का व्यय आया है। यह राशि ठेकेदार द्वारा अभी तक प्रदाय नही की गई है।

परिवार की सुरक्षा के लिए महिला ने मांगा शस्त्र लाइसेंस
जनसुनवाई के दौरान दुलारी बाई निवासी मेखडाहेडी द्वारा फोती शस्त्र लाइसेंस की मांग की गई। कलेक्टर श्री सोलंकी को प्रस्तुत आवेदन मे अवगत कराया गया कि उसके पति कन्हैया लाल बैरवा की मृत्यु हो गई है। जिनके नाम पर 12 बोर का शस्त्र लाइसेंस है। उक्त फोती लाइसेंस आत्मरक्षार्थ एवं परिवार की सुरक्षा हेतु उसके नाम किया जाये। इस पर कलेक्टर श्री सोलंकी द्वारा आम्र्स शाखा को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

Previous articleमुख्‍यमंत्री 27 अगस्‍त को चंदेरी आयेंगे
Next articleएक निम्बू करेगा घर के सभी वास्तु दोष को दूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here