माल्या को अब कोर्ट पर भरोसा, कहा- मुझे ऐसे ही दोषी मत बताओ

0

विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा कि मुझे लगता है कि हमारे देश में बेगुनाह को भी दोषी करार दिया जाता है, देश की मीडिया ने मुझे आरोपी घोषित कर दिया है. लेकिन जब तक इस पर कोई फैसला नहीं आ जाता कि केएफए का बैंकों पर कितना बकाया है और मेरा कितना बकाया है यह ट्रायल के बाद ही पता लग सकता है.

इससे पहले गुरुवार को भारत के बाजार नियामक सेबी ने विजय माल्या पर अध्यक्ष के रूप में कथित तौर पर यूनाइटेड स्पिरिट लि. (यूएसएल) के धन का दुरुपयोग करने को लेकर प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद माल्या का कहना है, ‘उन्हें इस तरह ‘बलि का बकरा’ बनाए जाने की आदत हो गई है.’

माल्या ने ट्वीट कर कहा था कि मुझे इस तरह ‘बलि का बकरा’ बनाए जाने की आदत हो गई है, जोकि चारो तरफ से बिना किसी कानूनी आधार के किया जा रहा है. इससे पता चलता है कि सरकारी तंत्र क्या कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा कि यूएसएल के धन के दुरुपयोग का आरोप ‘आधारहीन’ है.

Previous articleइस स्मार्टफोन को साबुन से धो सकते हैं आप
Next articleमन की बात : पीएम मोदी ने दी एग्जाम के लिए छात्रों को सलाह- स्माइल मोर, स्कोर मोर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here