मुख्यमंत्री के स्वेच्छानुदान मद से जिले के 20 मरीजों को सहायता राशि

0

होशंगाबाद- (ईपत्रकार.कॉम) |प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स्वेच्छानुदान मद से होशंगाबाद जिले के 20 मरीजों के उपचार के लिये 6 लाख 35 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि से मरीज चिन्हित अस्पतालों में अपना उपचार करा सकेंगें।

मुख्यमंत्री के स्वेच्छानुदान मद से बाबई के श्री अर्जुन सिंह को 5 हजार, बाबई के श्री संतोष बाथरी को 5 हजार, धनाश्री के श्री घनश्याम पटेल को 15 हजार, कांडी हिम्मत के श्री पन्नालाल मैहरा को 25 हजार, होशंगाबाद के श्री यशपाल साकल्ले को 25 हजार, साकई पोडार के श्री श्रीवास को 25 हजार, बोदी के श्री नरेन्द्र कुमार कुशवाह को 50 हजार, साकेत के श्री गौरी शंकर पटेल को 75 हजार, रतबाड़ा के श्री पुरूषोत्तम विश्वकर्मा को 15 हजार, एवं घुआबाड़ी की श्रीमती सविताबाई पटेल को 40 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। खेरा के श्री मनमोद सिंह को 25 हजार, होशंगाबाद के श्री अंकित भगोरिया को 15 हजार, होशंगाबाद के श्री प्रियांश पंडागरे को 50 हजार, चटारखेड़ा के श्री मोहित मडावी को 15 हजार, होशंगाबाद की श्रीमती प्रभा पटवा को 75 हजार, होशंगाबाद की श्रीमती लक्ष्मी शर्मा को 30 हजार, शिवपुर के श्री महेन्द्र सिंह को 50 हजार, सुखतवा की श्रीमती सावित्री बाई को 35 हजार, पुरानी इटारसी के मा. अभिनव यादव को 40 हजार, एवं साकई पोडार के श्री श्रीवास को 20 हजार रूपए की सहायता राशि उपचार के लिए स्वीकृत की गई है।

Previous articleतीस सदस्‍यीय कृषकों का दल रवाना
Next articleसीरियाई सरजमीं से आतंकवाद फैला रहे आतंकवादियों का खात्मा होना चाहिए-रूस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here