मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना का शुभारंभ आज

0

मुरैना – (ईपत्रकार.कॉम) |म.प्र. शासन द्वारा किसानों को उनकी उपज का उचित मुल्य दिलाने हेतु लागू की गई मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना का शुभारंभ आज 16 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे कृषि उपज मण्डी प्रागण मुरैना में किया जा रहा है।

मण्डी सचिव मुरैना श्री रवीन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि प्रभारी मंत्री श्रीमती माया सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्री रूस्तम सिंह, सांसद श्री अनूप मिश्रा, सुमावली विधायक श्री सत्यपाल सिंह सिकरवार, दिमनी श्री बलवीर सिंह रजौधा, सबलगढ विधायक श्री मेहरवान सिंह रावत, दिमनी विधायक श्री बलबीर सिंह दण्डोतिया, अम्बाह विधायक श्री सत्यप्रकाश सखवार, भाजपा अध्यक्ष श्री अनूप सिंह भदौरिया, महापोर श्री अशोक अर्गल, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष श्री मानवेन्द्रसिंह गांधी, सभापति श्री अनिल गोयल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती मुन्नी देवी कंषाना आतिथि के रुप में उपस्थित रहेगी।

कार्यक्रम में किसानों को मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के तहत अपनी उपज का विक्रय कर वाजीब मूल्य प्राप्त करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जावेगी। साथ ही कृषक कल्याण की योजनाओं के बारे में बताया जावेगा। मुरैना मण्डी अध्यक्ष श्रीमती इन्द्रकुमारी कंषाना एवं मण्डी सचिव श्री रवीन्द्र सिंह परिहार ने अधिकाधिक किसानों से समारोह में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Previous articleअमरीका सरकार को अपनी वीजा नीति पर निर्णय लेते समय इस पर उपयुक्त रूप से विचार करना चाहिए
Next articleजाने धनतेरस पर खरीदी और पूजन करने का सबसे बढ़िया शुभ मुहूर्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here