मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना में मिल रहे लाभ का किया निरीक्षण

0

दतिया – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर श्री मदन कुमार के निर्देशन में दिए गए आदेश के तहत् सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना में मिल रहे लाभ का निरीक्षण मौके पर पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर श्री वीरेन्द्र कटारे ने कृषि मंड़ी में किया। इस दौरान मंड़ी संचिव श्री शैलेन्द्र प्रताप सारस्वत तथा एलडीएम तथा मण्ड़ी अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जीतू कमरिया, उपाध्यक्ष श्री लख्खा टिलवानी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री कटारे ने उपस्थित किसानों से चर्चाकर शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के संबंध में जानकारी ली कई किसान भाईयों ने बताया कि हमें इस योजना में लाभ मिलेगा इसके लिए हमने अपना पंजीयन करा लिया है। मौके पर श्री राजेन्द्र यादव रिछार निवासी ने अपनी पंजीयन की रसीद एवं बेचे गए माल की पर्ची भी दिखाई।

श्री कटारे द्वारा अन्य दुकानों का निरीक्षण भी किया जिसमें दुकान पर श्री रमाकंत समाधिया निवासी अटोर को उसकी कुल फसल का दाम अपनी उपस्थिति में शासन द्वारा दिए गए निर्देषों के तहत् 50 हजार रूपये नगद राशि दिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here