मुख्यमंत्री श्री चौहान का छिन्दवाड़ा हवाई पट्टी पर आत्मीय स्वागत

0

छिन्दवाड़ा  – ईपत्रकार.कॉम |प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आज हवाई पट्टी छिन्दवाड़ा पहुंचने पर प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास और जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने पुष्पगुच्छ देकर आत्मीय स्वागत किया । साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर, नगर निगम महापौर श्रीमती कांता सदारंग, भारिया विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला भारती, विधायकगण सर्वश्री चौधरी चन्द्रभान सिंह, पं.रमेश दुबे, नानाभाऊ मोहोड, नत्थन शाह कवरेती, नगरीय निकाय पिपलानारायणवार के अध्यक्ष श्री राजू परमार, महाकौशल विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री संतोष जैन, कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष श्री शेषराव यादव, नगर निगम अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र मिगलानी, पूर्व विधायक श्री ताराचंद बावरिया, श्री रमेश पोफली, श्री अरूण कपूर, श्री बंटी साहू, श्रीमती प्रीति बिसेन और अन्य जनप्रतिनिधियों, संभागीय आयुक्त श्री गुलशन बामरा, आई.जी. श्री अनंत कुमार सिंह, कलेक्टर श्री जे.के.जैन, डी.आई.जी. डॉ.जी.के.पाठक, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने भी पुष्पगुच्छ देकर भावभीना स्वागत किया ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस दौरान पत्रकारों से चर्चा भी की और आम जनों से मिलकर उनकी समस्याओं के आवेदन प्राप्त कर उनके निराकरण के लिये आश्वस्त किया । इस अवसर पर प्रभारी अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत तिर्की और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

सभा स्थल पर आम जनता से भेंट:- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित सभा स्थल पर भी आम जनता से भेंट की और उनसे उनकी समस्याओं संबंधी आवेदन प्राप्त कर उनके निराकरण के लिये आश्वस्त किया ।

Previous articleविधायक कप को लेकर बैठक संपन्न
Next articleभारतीय संस्कृति का एक सूत्र में पिरोने का कार्य आदि गुरू शंकराचार्य ने किया – स्वामी अखिलेश्वरानंद