मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिक्षक दिवस पर अध्यापक डॉ.धाकड़ का किया सम्मान

0

शिवपुरी – (ईपत्रकार.कॉम) |मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने शिक्षक दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित समारोह में शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-01 शिवपुरी के अंग्रेजी के वरिष्ठ अध्यापक डॉ.रतिराम धाकड़ को शॉल श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र सहित 5 हजार रूपए की सम्मान राशि प्रदाय की। डॉ.रतिराम धाकड़ को विशिष्ट प्रतिभा सम्मान शिक्षिक के रूप में गत वर्ष देश के राष्ट्रपति द्वारा दिल्ली में पुरस्कृत किए जाने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ.रतिराम धाकड़, मध्यप्रदेश के अध्यापक संवर्ग के प्रथम नेशनल आवार्ड प्राप्त करने वाले और राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाले संस्था के प्रथम शिक्षक है।

उल्लेखनीय है कि डॉ.धाकड़ द्वारा सन् 1995 में शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय पिछोर में अंग्रजी शिक्षक के रूप में पदस्थ होकर मुख्यालय पर भी अपनी सेवाए देते रहे। आपके द्वारा अंग्रेजी साहित्य में 102 कविताए और कन्या भ्रूण हत्या एवं बालश्रम उन्मूलन पर केन्द्रित दो एकांकी नाटक लिखे गए है। डॉ.धाकड़ द्वारा अपने गुरू चंद्रपाल सिंह सिकरवार से प्रेरणा लेकर इंग्लिश एशोसिएशन को 2003 में शा.उ.मा.विद्यालय पिछोर, शिवपुरी के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रति रविवार को निःशुल्क कक्षाए संचालित कर विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाएं एवं स्पीकिंग इंग्लिश की कक्षाए ले रहे है। पुरस्कृत किए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी, संस्था के प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here