मेरे और सफाईकर्मी के काम में कोई अंतर नहीं है :सोनोवाल

0

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि उनका और ‘स्वीपर’ (सफाईकर्मी) का काम एक जैसा है क्योंकि दोनों समाज को साफ सुथरा करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने राज्य विधान सभा में कहा, ‘‘मेरे और एक सफाईकर्मी के काम में कोई अंतर नहीं है।

सफाईकर्मी झाड़ू से समाज को साफ करते हैं और मेरा काम भी समाज को साफ करना है।’’ राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा को संपन्न करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका जोर प्रणाली को मजबूत करने पर है। सोनोवाल ने कहा, ‘‘मेरी उपलब्धि यह होगी कि विकास की दिशा में ईमानदारी से काम करने के लिए सभी तबकों को तैयार करूं।

यदि हम भ्रष्टाचार का खात्मा नहीं करेंगे, तो योजनाओं का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंच पाएगा।’’ उन्होंने सदन से कहा कि उनके कार्यकाल के प्रथम सात महीनों में कर संग्रह 17 फीसदी तक बढ़ा है।

Previous articleजानें सगाई और शादी के बीच में संयम रखना क्‍यों है जरूरी
Next articleपाकिस्तान में और सर्जिकल स्ट्राइक संभव : राजनाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here