‘मेरे लिए विकास का मतलब विद्युत क़ानून सड़क’-पीएम मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भाजपा के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कहा, “जब आंधी तेज होती है तो छोटी उम्र का इंसान भी उस आंधी में टिक नहीं पाता है, वो भी सहारा ढूंढता है। इस बार भाजपा की आंधी तेज है, इसलिए यहां के मुख्यमंत्री किसी को भी पकड़ लेते हैं। इस चिंता में और लोगों को पकड़ने में लगे हैं कि भाजपा की आंधी में कहीं वो उड़ न जाएं।”

पीएम मोदी ने इस दौरान विकास को लेकर एक शब्दावली गढ़ी। पीएम ने कहा कि मेरे लिए विकास का मतलब वि से विद्युत, का से कानून और और स से सड़क है। यही तीन चीजें विकास का पैमाना हैं।

पीएम के संबोधन की अहम बातें
– 2014 में के वक्त ये मैदान आधा भी नहीं भरा था, और आज जहां भी नजर जा रही है लोग ही लोग नजर आ रहे हैं
– जब आंधी तेज होती है तो छोटी उम्र का इंसान भी उस आंधी में टिक नहीं पता है वो भी सहारा ढूंढता है
– इस बार भाजपा की आंधी तेज है, इसलिए यहां के मुख्यमंत्री किसी को भी पकड़ लेते हैं
– इस चिंता में और लोगों को पकड़ने में लगे हैं कि भाजपा की आंधी में कही वो उड़ न जाए
– उत्तर प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है, उत्तर प्रदेश की जनता न्याय चाहती है
– मेरी माताएं-बहनें, मेरे छोटे कारोबारी, मेरे किसान भाई ये लड़ाई आपके न्याय के लिए है
– जहां कोई बेटी पैदा भी नहीं हुई थी और जो विधवा नहीं थी वहां पैसा जाता था, ये बेइमानी है कि नहीं है
– 40 हजार करोड़ रुपये जो हर साल सरकार की तिजोरी से चूहे काटकर ले जाते थे इसे मैंने बचा लिया
– पहले जो लोग पैसा मार ले जाते थे उसपर हमने रोक लगा दी तो लोग गुस्सा होंगे या नहीं होंगे
– ये कहते हैं अगर मोदी को राज्य सभा में बहुमत हो गया तो ये सबको परेशान करेगा
– वो लोग सोच रहे थे की मोदी ने कोई तैयारी नहीं की, बैंक में जमा करेंगे तो वो काला से सफेद हो जाएगा
– उनको पता नहीं था हम वहां पहले से ही व्यवस्था करके रखे थे, ये पैसा गरीब के काम आए, नौजवानों के काम आए इसकी लड़ाई लड़ रहा हूं
– छोटे-छोटे कारोबार बंद हो गए, क्योंकि लखनऊ में बैठी सरकार बिजली नहीं दे पाई, बिजली यहां आती ही नहीं है
– विकास: वि- विद्युत, का- कानून, स- सड़क, इन तीन मजबूत पिलर पर हम विकास कर मजबूत घर बना सकते हैं
– केंद्र सरकार बनाने में यूपी की जनता का हाथ है यहां के नौजवान अपने पैरों पर खड़ा हो इसके लिए मैं मुद्रा योजना लाया
– हम करोड़ों नौजवानों को नौकरी के लिए मदद कर चुके हैं अब वो दूसरों की मदद कर रहे हैं
– इंटरव्यू के नाम पर गरीब आदमी अपनी जमीन, मां का मंगलसूत्र तक गिरवी रखकर पैसा देता था
– इंटरव्यू के नाम पर भ्रष्टाचार होता था इसलिए दिल्ली में सरकार बनते ही मैंने पहले इंटरव्यू ही खत्म कर दिया
– इससे भ्रष्टाचार गया, भाई-भतीजावाद गया, सब गलत काम खत्म हो गया, मैंने यूपी सरकार से कहा भी इसे बंद करो लेकिन यहां ऐसा नहीं है
– नौकरी पाने के लिए किसी विशेष जाति में जन्म लेना जरूरी है क्या?हमारी सरकार बनते ही कानूनी प्रकिया के तहत सबको न्याय दिलाएंगे
– क्या यूपी में सूरज ढलने के बाद क्या कोई बहन बेटी अकेली घर से जा सकती है क्या?
– गुंडों को संरक्षण देने वालों को प्रदेश से निकाल दीजिए, यहां तो गुंडों को संरक्षण के कारण पुलिस भी मुकदमा नहीं लिखती है
– यहां मां-बहन लकड़ी जलाकर खाना पाकती है, 400 सिगरेट का धुआं उनके शरीर के अदंर जाता है, ये गुनाह क्यों हैं
– केंद्र में जब से मेरी सरकार बनी तो इस कनेक्शन के लिए लाइन खत्म हो गया, अब तक 1 करोड़ 80 लाख गैस को कनेक्शन दे दिया
– हमने पता किया 18 हजार गांव आज भी ऐसे थे जहां आज भी बिजली नहीं पहुंची थी
– मैंने अधिकारियों को बोला 1 हजार दिन में सभी गांव में बिजली पहुंच जाना चाहिए
– मैं दुख के साथ कह रहा हू्ं कि उन 18 हजार गांव में से सबसे ज्यादा गांव उत्तर प्रदेश में हैं
– गन्ना किसानों का 22 हजार करोड़ रुपये बकाया था मैंने मिल वालों को पैसा नहीं, सीधे 32 लाख किसानों के खाते में पैसा भेज दिया
– मैं अखिलेश से पूछना चाहता हूं कि आपके आसपास जो चीनी मिल है वो किसानों को पैसा क्यों नहीं दे रही है
– जब हरियाणा में भाजपा सरकार किसानों को पैसा दे सकती है तो यूपी सरकार क्यों नहीं, हमारी सरकार बनेगी तो 14 दिनों में किसानों को पैसा मिल जाएगा
– किसान धान-गेहूं पैदा करते हैं, लेकिन निर्धारित मूल्य पर खरीदी क्यों नहीं करती यूपी सरकार
– हरियाणा में किसान जो पैदावार करते हैं उसमें से 60 फीसदी माल सरकार खरीदती है। भाजपा की सरकार 70% माल उचित मूल्य पर खरीदती है
– हमने निर्णय किया हमने इथेनॉल बनाने का काम किया और किसान भाइयों की मदद की
– किसानों को ब्लैक से यूरिया खरीदना पड़ता था, ये इसलिए होता था क्योंकि यूरिया की चोरी होती थी
– मैंने यूरिया को नीम कोटेड कर दिया अब यूरिया फैक्ट्री में काम नहीं आता, अब यूरिया का ब्लैकमेलिंग बंद हो गई
– बाबा साहेब के जन्म स्थल को उपेक्षित कर दिया था, जब तक कांग्रेस की सरकार थी बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया
– मैंने बाबा साहेब के जन्म स्थान पर पंच तीर्थ का निर्माण किया, मुंबई में भव्य स्मारक पूरी दुनिया में संदेश देगा
– हमने LED बल्ब लगाने का अभियान चलाया, कांग्रेस के जमाने में 300-400 में मिलता था लेकिन हमने 30-40 रुपये में उपलब्ध कराया
– ये दंगे बंद होने चाहिए या नहीं होने चाहिए, भाई से भाई को लड़ना बंद होना चाहिए या नहीं
– यहां दोनों सरकारों में स्पर्धा होती है, मायावती के समय में 3 गुनाह पर प्रदेश नंबर 1 था, अखिलेश आए तो 5 गुनाहों में यूपी नंबर वन हो गया
– यूपी में एक दिन में 13 हत्याएं, 33 अपरहरण होते हैं, 19 दंगे में होते हैं, 136 चोरी की घटनाएं घटती हैं
– मैं यूपी से कहना चाहता हूं कि यूपी को ‘SCAM’ से मुक्त करना है, उत्तर प्रदेश को माफियाओं से मुक्त करना है

Previous articlePM की तस्‍वीर इस्‍तेमाल करने पर Paytm और जियो को नोटिस
Next articleशशिकला के शपथग्रहण पर मंडरा रहा अनिश्चितता का बादल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here