मैं कुछ नहीं कहना चाहता: मनमोहन

0
राज्यसभा में बुधवार को नरेंद्र मोदी के मनमोहन सिंह के बारे में किए गए कमेंट्स के बाद कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया। दरअसल, मोदी ने कहा था, ”इतने घोटालों के बाद भी मनमोहन सिंह पर एक दाग नहीं लगा। बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाना, ये कला सिर्फ डॉक्टर साहब ही जानते हैं।” मोदी के इस बयान पर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ था। कांग्रेस के वॉकआउट के बाद जब  मनमोहन से मोदी के कमेंट्स के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ”मैं कुछ नहीं कहना चाहता।’
मोदी ने आखिर क्या कहा था?
– मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया।
– मोदी ने कहा, ”अभी एक किताब निकली है। उसका फोरवर्ड डॉक्टर साहब ने लिखा है। हमें लगा किताब उन्हीं की है। लेकिन किताब किसी और की थी और फोरवर्ड उनका था। उनके भाषण में भी मुझे ऐसा ही लगा कि शायद…।”
– विपक्ष ने इस पर हंगामा किया। इस पर मोदी ने कहा- जो मैंने बोला नहीं, उसका अर्थ आप कैसे समझ गए?
– मोदी ने आगे कहा, ”35 साल तक इस देश में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा, जिसने आजादी के बाद आधा समय तक देश की अर्थव्यवस्था को देखा हो। लेकिन कितने घोटाले की बातें आईं। खासकर राजनेताओं के पास डॉक्टर साहब से बहुत कुछ सीखने जैसा है। इतना सब हुआ, उन पर एक दाग नहीं लगा। बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाना, ये कला सिर्फ डॉक्टर साहब ही जानते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here