मोटापा ही नहीं किडनी के रोग से भी बचाती है ग्रीन टी

0

ग्रीन टी मोटापा घटाने और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार है, यह तो आप जानते होंगे. पर क्या आपको पता है कि ग्रीन टी को पीने से किडनी भी सही तरीके से काम करती हैं.

एक हालिया अध्ययन में यह खुलासा किया गया है कि ग्री टी पीने से किडनी से संबंध‍ित बीमारियों का खतरा नहीं होता. शोधकर्ताओं ने बताया है कि ग्रीन टी में कैंसर रोधी दवाओं, खासतौर से सिसप्लेटिन की वजह से किडनी को होने वाले नुकसान को कम करने वाले तत्व पाए गए हैं.

यह अध्ययन एम्स के शोधकताओं ने किया है. विशेषज्ञों के मुताबिक शोध नतीजों के आधार पर नई दवा की खोज की जा सकती है, जिससे सिस्प्लेटिन से होने वाले नुकसान का मुकाबला किया जा सकेगा.

बता दें कि सिस्प्लेटिन का इस्तेमाल कैंसर के इलाज के दौरान होने वाले कीमोथेरेपी में किया जाता है. इसकी वजह से किडनी को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचता है.

Previous articleशाओमी ने लॉन्च किया वॉइस कंट्रोल वाला Mi Wi-Fi Speaker
Next articleनगराेटा हमले पर बाेले राहुल- संसद में शहीदाें का अादर नहीं हुअा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here