मौसमी बीमारियों के बचाव हेतु शहर और गांवों में किया जा रहा जागरूक

0

खण्डवा- (ईपत्रकार.कॉम) |स्वाईन फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और मौसमी बीमारियों के बचाव और उनके रोकथाम संबंधी जानकारी ग्रामवासियों को ग्राम में जाकर मैदानी स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सुपरवाईजर आशा सहयोगी और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा दी जा रही है। साथ ही शिक्षा विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सुपरवाईजर और आशा सहयोगी स्कूलों में जाकर स्वाईन फ्लू, डेंगू, चिकनगुनियां, मलेरिया और मौसमी बीमारियों की रोकथाम व नियंत्रण संबंधी जानकारी देने का कार्य भी कर रहे है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल ने बताया कि खंडवा शहरी क्षेत्र में नगर निगम और जिला प्रशासन के सहयोग से कचरा वाहनों पर बैनर लगाकर और ऑडियो के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकताओं के पास उपलब्ध मेगामाईक से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है साथ ही ग्रामीणों को पम्पलेट भी दिये जा रहे है। आशा, आशा सहयोगी, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ग्रामों में घर-घर जाकर लार्वा सर्वे कर, लार्वा को नष्ट करने का कार्य कर रहे है और उन्हें समझाईश भी दी जा रही है।

Previous articleएंड्राइड फोन एप से फसल कटाई के प्रयोग होंगे
Next articleआज का पंचांग: 17 सितम्बर, 2017 रविवार आश्विन कृष्ण तिथि द्वादशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here