युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती

0

श्योपुर  – ईपत्रकार.कॉम |स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम श्री हजारेश्वर मेंला रंगमंच प्रांगण में आयोजित किया गया। शिक्षा विभाग के तत्वाधान में युवा दिवस के रूप में मनाए गए सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में कलेक्टर श्री पीएल सोलंकी, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिहं, विधायक श्री दुर्गालाल विजय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री दौलतराम गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर श्री बीबीएल श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार, पंतजलि योग समिति के प्रदेश पदाधिकारी आचार्य श्री रामचंद्र, मुख्य प्रशिक्षक श्री रामेश्वर दयाल तिवारी एवं श्री दिनेश साहू सहित बडी संख्या में अधिकारीगण, छात्र-छात्राए एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

सूर्य नमस्कार एवं प्रणायम कार्यक्रम की समारोह पूर्वक शुरूआत मुख्य अतिथि विधायक श्री दुर्गालाल विजय द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। वंदे मातरम गायन के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानंद की अमृत वाणी का रेडियो प्रसारण के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं द्वारा श्राव्य किया गया। इसके उपरान्त मध्यप्रदेश गान का सामुहिक गायन एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के रेडियो के माध्यम से प्रसारित संदेश को सुना गया। कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक श्री रामेश्वर दयाल तिवारी एवं श्री दिनेश साहू द्वारा छात्र-छात्राओं को सूर्य नमस्कार के 12 चरण सम्पन्न कराए गए।

Previous articleउपभोक्ता अपने अधिकारों को समझे – स्वास्थ्य मंत्री श्री रूस्तम सिंह
Next articleमन, दिमाग को स्वस्थ रखने में सहायक होता है योगा – श्री आर्य