यूनिसेफ दल को प्रत्येक प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया

0

अलिराजपुर – ईपत्रकार.कॉम | यूनिसेफ के दल ने मंगलवार को अलीराजपुर जिले में खुले में शौच मुक्ति अभियान हेतु किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। उक्त दल में यूनिसेफ कंट्री हैड श्री निकोलस ओरबर्ट, यूनिसेफ स्टेट हैड श्री माइकल जुमा, उपायुक्त पंचायती राज श्री अजीत तिवारी, यूनिसेफ के वाटर एंड सेनिटेशन हाइजिन स्पेशलिस्ट श्री पंकज माथुर एवं श्री मनीष माथुर तथा श्री नागेश्वर पाटीदार विशेष रूप से उपस्थित थे। उक्त दल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अलीराजपुर जिले में रूपालू राजपुर अभियान के तहत खुले में शौच मुक्ति हेतु किये जा रहे प्रयासों को जाना। कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने यूनीसेफ दल को जिले में ओडीएफ हेतु अपनाई जा रही प्रत्येक प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

श्री मिश्रा ने उक्त दल को वातावरण निर्माण, शौचालय निर्माण, व्यवहार परिवर्तन के लिए किये जा रहे प्रयासों, मार्निंग फालोअप, समुदाय का जुडाव, समस्याओं और उनके निराकरण हेतु किए जा रहे प्रयास, समुदाय की भागीदारी और सहभागिता हेतु किये जा रहे प्रयासों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अनुग्रह पी. समुदाय में व्यवहार परिवर्तन हेतु किये जा रहे छोटे-छोटे लेकर महत्वपूर्ण प्रयासों के बारे में बताया। बैठक में रूपालू राजपुर की जिला कोर टीम सदस्य, प्रेरक आदि उपस्थित थे। उन्होंने भी यूनीसेफ दल को अपने अनुभव बताए। इस अवसर पर जिले में खुले में शौच मुक्ति अभियान हेतु किये जा रहे प्रयासों का पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया।

Previous article26 अक्टूबर 2017 गुरूवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleवायरल इंफैक्शन से बचना है तो रखें इन खास बातों का ध्यान…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here