योग क्रियाओं से शारीरिक एवं बौद्धिक विकास-राज्यमंत्री श्री मीणा

0

विदिशा  – ईपत्रकार.कॉम |स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ विदिशा जिले में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का आयोजन किया गया था।

जिला मुख्यालय पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्रागंण में सम्पन्न हुए उक्त कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा भी शामिल हुए। कार्यक्रम के शुभांरभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

राज्यमंत्री श्री मीणा ने स्कूली विद्यार्थियों से कहा कि नियमित योग करने से हमारा शरीर स्वास्थ्य बना रहता है वही बौद्धिक विकास में वृद्वि होती है। उन्होंने योग के आसनों को हर रोज करने की सलाह दी ताकि अपने शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति सजगता बनी रहें।

इससे पहले स्वामी विवेकानंद का रिकार्डटे उद्बोधन और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश आकाशवाणी से प्रसारित किया गया था जिसे आयोजक स्थल पर सभी ने देखा व सुना।

सामूहिक सूर्य नमस्कार के आसनों के निर्देश आकाशवाणी के माध्यम से प्रसारित किए गए थे। जिनका अनुसरण कर विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चौहान, एसडीएम श्री रविशंकर राय समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों और स्कूली विद्यार्थियों ने जमीन पर बैठकर सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया।

इस अवसर पर शैक्षणिक संस्थाओं के गुरूजन समेत अन्य गणमान्य नागरिक और पत्रकारगण मौजूद थे।